अयोध्या में आबूरोड में डिजाइन किए अल्केमी गोल्ड ग्रेनाइट से सजेगी रंगोली

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में बाहर का चौक व रास्ता आबूरोड़ में ग्रेनाइट पत्थर से तैयार रंगोली से सजेगा। रीको औद्योगिक क्षेत्र आबूरोड स्थित एक फैक्ट्री से मंगलवार को ग्रेनाइट पत्थर से 25 रंगोली डिजाइन तैयार कर अयोध्या भेजी गई है। ये रंगोली अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर बनकर तैयार हुए मंदिर के रास्ते व चौक में लगाई जाएगी।

रीको स्थित ब्यूटीफुल स्टोन एक्जिम आबू ट्रेडर्स के निलेश रावल, धानेश रावल व सन्नी जैन ने बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर के लिए ब्यावर से अल्केमी गोल्ड ग्रेनाइट मंगवाकर प्रोसेसिंग व फिनिसिंग के बाद 25 रंगोली डिजाइन तैयार की गई है। मंगलवार को इन सभी डिजाइनों से भरे ट्रक को अयोध्या के लिए रवाना किया गया। जो आगामी 4-5 दिनों में अयोध्या पहुंचेगा। जहां ये डिजाइन मंदिर जाने वाले मार्ग पर लगाई जाएगी।

इस दौरान टीम के वीरल जैन, प्रथमेश रावल, भरत गहलोत, दुर्गेश कुमार, सोयब खान आदि मौजूद थे।

1700 स्क्वायर फीट की रंगोली हुई तैयार

आबूरोड रीको में अल्केमी गोल्ड ग्रेनाइट से करीब 1700 स्क्वायर फीट की रंगोली डिजाइन की गई है। यह खासतौर पर मंदिर के रास्ते और चौक में लगाई जाएगी।

भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

इधर, अयोध्या जा रहे ग्रेनाइट की रंगोली से लदे ट्रक का पुराना चैकपोस्ट पर भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। चैकपोस्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रक चालक को माला पहनाकर रवानगी दी। भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल ने बताया कि आबूरोड में तैयार ये रंगोली अयोध्या मंदिर के चौक में लगाई जाएगी। इस दौरान भाजपा के मनीष परसाई, राधेश्याम शाक्य, दिनेश सेन, तपेश सेन, तुषार त्रिवेदी समेत भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जय श्रीराम के जयकारे के साथ स्वागत किया गया।



Source: Sirohi News