सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, दम्पती सहित पांच घायल

– उथमण टोल प्लाजा के पास हादसा, जयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे

पोसालिया. पालड़ी एम थाना क्षेत्र में ब्यावर-पिण्डवाड़ा फोरलेन स्थित उथमण टोल प्लाजा के पास रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। जयपुर से अहमदाबाद जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। हादसे में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए।
एएसआइ शिवपालसिंह राठौड़ ने बताया कि चार युवक व एक युवती कार से जयपुर से अहमदाबाद जा रहे थे। टोल प्लाजा के पास कार ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे में अमरनगर ओटो अहमदाबाद निवासी अमित (23) पुत्र शंकर भाई, रोहित कुमार (24) पुत्र राजकुमार मेहता, पूजा (22) पत्नी अमित प्रजापती, आकुना जालोर निवासी उत्तम (22) पुत्र खुशालसिंह पुरोहित और ओढ़व अहमदाबाद निवासी शाहधुत (23) पुत्र परेश भाई घायल हो गए। सूचना पर एनएचएआइ की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सिरोही अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके पर क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर यातायात सुचारू किया।

फोटो– पोसालिया. हादसे में क्षतिग्रस्त कार।



Source: Sirohi News