पिंडवाड़ा(सिरोही). न्यायालय से जारी सर्च वारंट की पालना में एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को माइनिंग अफसर दीवानसिंह देवड़ा के पैतृक गांव चवरली में आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में एसीबी टीम ने कार्रवाई की। हालांकि देर शाम यह पता नहीं चल पाया कि एसीबी को कितनी सम्पत्ति मिली। एसीबी अधिकारियों का कहना था कि दस्तावेज जांचे जा रहे हंै। पूरी पड़ताल के बाद ही सम्पत्ति का ब्योरा दे पाएंगे। गांव के जानकार बताते हैं माइनिंग अफसर दीवान सिंह साल 2012 में सिरोही में भी खनि अभियंता पद पर तैनात रहे हैं। इसके बाद यहां से ट्रांसफर हो अन्यत्र चले गए थे और वर्तमान में उदयपुर में वरिष्ठ खनि अभियंता के पद पर तैनात है। जानकारों के अनुसार देवड़ा वास्तुशास्त्र में विश्वास करते थे। बताया जाता है कि उन्होंने किसी एक वास्तुशास्त्री के कहने पर अपने चवरली में बनाए हुए आलीशान मकान को भी तोड़ कर नए सिरे से वापस तैयार करवाया था। कहते हैं कि यह मकान गांव में अलग ही नजर आता है।
पुलिस भी बुलाई
एसीबी की कार्रवाई के दौरान चवरली में देवड़ा के घर महंगी विदेशी शराब मिली। इस पर एसीबी अधिकारियों ने पिण्डवाड़ा थानाप्रभारी सुमेरसिंह से संपर्क किया।जिस पर एसआई सुजानाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। शराब व बीयर की बोतलों को बरामद कर पिण्डवाड़ा थाने में ले गए।
[MORE_ADVERTISE1]
Source: Sirohi News