एनएमएमएस परीक्षा में देरोल स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के पांच छात्रों का चयन

रेवदर. उपखण्ड क्षेत्र के देरोल स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सीबीएसई से संचालित अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय है। शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े रेवदर ब्लॉक में 2014 से निरंतर प्रगति करते हुए श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान की ओर अग्रसर है।
हर वर्ष आयोजित एनएमएमएस परीक्षा में कक्षा आठ के छात्रों का चयन होता है। इस वर्ष विद्यालय के पांच छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इनमें लक्ष्मी कंवर पुत्री हरि सिंह, पूजा कुमारी पुत्र भेराराम, संध्या चौधरी पुत्री मानाराम, शैलेश कुमार पुत्र वीराराम, विक्रम कुमार पुत्र प्रकाश कुमार शामिल हैं। इन्हें कक्षा 9 से 12 तक अध्ययन के दौरान प्रति माह एक हजार रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
परीक्षा में प्रभारी शिक्षक संजय कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोविड-19 के दौरान अध्ययन बाधित न हो, इसके लिए कक्षा 7 से 12 तक के छात्रों के वाट्सएप गु्रप बनाकर कक्षा वार शिक्षकों की ओर से शिक्षण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
प्रधानाचार्य केसरसिंह राव ने बताया कि ग्राम पंचायत के सहयोग से विद्यालय में प्रार्थना स्थल, पार्किंग व बाहरी परिसर में करीब 15 लाख की लागत से इंटर ब्लॉकिंग का कार्य करवाया गया है।



Source: Sirohi News