सिरोही आबूरोड . नगर सुधार न्यास आबू की 51वीं बैठक बुधवार को यूआईटी अध्यक्ष जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में यूआईटी सभागार में हुई। बैठक में सचिव माउंट आबू उपखंड अधिकारी सांलुखे रविंद्र गौरव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभिन्न मदों में कुल 4564.50 लाख राशि प्राप्त होने का अनुमान व कुल रुपए 5030.40 लाख व्यय का बजट प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया। न्यास का इस वर्ष भूमि विक्रय के ई-ऑक्शन द्वारा 26 करोड रुपए आय सृजित किए जाने का अनुमान है। इसी प्रकार भू-रूपान्तरण, लीज, बाह्य विकास शुल्क आदि मदों से 10.58 करोड रुपए सृजित करने का अनुमान है। बिल्डिंग प्लान व अन्य मदों से 9.06 करोड रुपए आय होने का अनुमान है। वित्तीय वर्ष में विभिन्न गांवों में सडक निर्माण, विद्युत कार्य, उद्यान विकास, चौराहा सौन्दर्यीकरण, न्यास प्रस्ताव के तहत 40 करोड़ का प्रावधान रखा गया है।
माउंट आबू में ईको टूरिज्म व सांस्कृतिक व एडवेंचर स्पोटर्स टूरिज्म को बढावा देने के उद्देश्य से न्यास सचिव व अधिशासी अभियंता ने इस वर्ष किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। अध्यक्ष ने इन कार्यों को आवश्यक बताते हुए माउंट आबू के सांस्कृतिक व धार्मिक विकास की बात कहीं। अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन रमेश बराड़ा, डिस्कॉम एक्सईएन, जिला वन अधिकारी सिरोही, एसीएफ माउंट आबू, यूआईटी एक्सईएन, यूआईटी उप नगर नियोजक आदि मौजूद थे।
अनादरा से माउंट आबू तक रोप-वे बनाने की तैयारी
बैठक में यूआईटी अध्यक्ष शुभम चौधरी ने अनादरा से माउंट आबू तक रॉप-वे बनाने की संभावना तलाशने को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए। अध्यक्ष ने आगामी न्यास की बैठकों में इन कार्यों को चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए। माउंट आबू में जिपलाइन एंड रोपवे कोर्स, आर्टिफिशियल क्लाम्बिंग वॉल डेवलपमेंट, रॉक क्लाइम्बिंग एरिया डेवलपमेंट, माउंटेन बाइकिंग, वन क्षेत्र में ट्रेल डेवलपमेंट व सम्पूर्ण आबू क्षेत्र का धार्मिक महत्व देखते हुए माउंट आबू की परिक्रमा में सामान्य तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाना आदि शामिल है।
ये विकास व निर्माण कार्य होंगे
इसमें तलेटी तिराहे से आमथला (न्यास सीमा तक) फोरलेन सडक निर्माण कार्य (रुपए 2 करोड़), सांतपुर तालाब के सौन्दर्यीकरण का कार्य (रुपए 1.35 करोड़), स्टाफ क्वार्टर निर्माण व अन्य सुविधाएं (रुपए 2.50 करोड़), महाराणा प्रताप आवासीय योजना के अन्तर्गत सडक निर्माण कार्य (रुपए 15 लाख), तलेटी से आमथला न्यास सीमा तक डिवाइडर निर्माण (रुपए 2.15 करोड़), तलहटी से आमथला न्यास सीमा तक ऑर्नामेंटल पोल लगाने का कार्य (रुपए 95 लाख), विद्युतीकरण कार्य, पानी की सप्लाई, बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण आदि विकास कार्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चारदीवारी निर्माण कार्य, न्यास क्षेत्राधिकार में स्थित विभिन्न गांवों में हाईमास्ट लाईट लगाने व सीसी रोड निर्माण कार्य व इंडोर बैडमिंटन हॉल का निर्माण, अन्य खेल ग्राउंड व पांडूरी में बाउंड्री वॉल निर्माण (रूपये 1.50 करोड़) एवं माउंट आबू के अशोक वाटिका में वेडिंग जोन विकसित करने (रुपए 2.15 करोड़), मुखरी माता मंदिर में सौन्दर्यकरण का कार्य (21 लाख रुपए), मल्टीपर्पस स्पोर्टस काॅम्पलेक्स (3.55 करोड़ रुपए) पोलो ग्राउण्ड माउण्ट आबू, माउंट आबू में एडवेंचर रिपोर्ट (16 करोड़), उद्यान विकास व सौंदर्यीकरण कार्य (4 करोड़ रुपए), यूआईटी की भूमि की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल निर्माण व फेंसिंग कार्य (1 करोड़ रुपए) कार्य के लिए व्यय का प्रावधान सम्मिलित है।
Source: Sirohi News