युवक ने ली थी जीवित समाधि, 5 घंटे बाद जिंदा निकला बाहर तो पुलिस ने दिया बड़ा झटका

उपतहसील क्षेत्र के कैलाश नगर गांव के मुख्य चौक भीमगीरी झुपड़ी पर दो दिन पहले नाटक दिखाने वाले युवक ने जिंदा समाधि ली थी। उसी युवक को पांच घंटे बाद जिंदा बाहर निकालने की खबर राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित की गई थी। इसके बाद कैलाश नगर पटवारी व शिवगंज तहसीलदार हरकत में आए और कैलाश नगर थाना अधिकारी को कार्रवाई के आदेश दिए। इस पर कैलाश नगर थाना अधिकारी ने समाधि युवक को 151 में पाबंद किया। साथ ही नाटक करने वाले युवक के खिलाफ दस हजार का जुर्माना लगाकर जेल भेज दिया गया।

कानूनी कार्रवाई की
युवक के खिलाफ 151 में कानूनी कार्रवाई कर दी है। युवक ने शिवगंज में भी नाटक बताकर आने की बात कही है।
भगवत सिंह, थाना प्रभारी, कैलाश नगर

यह भी पढ़ें- VIDEO दो ट्रोलों की भिड़ंत में जिंदा जला चालक, दोनों वाहनों की केबिन में लगी भीषण आग

बिना अनुमति नहीं होंगे कार्यक्रम
जीवित समाधि लेने वाले युवक के खिलाफ कार्यवाही कर दस हजार का जुर्माना लगाया गया है। उसे जेल भेजा गया है। साथ ही आदेश जारी किया गया है कि गांव में कोई बिना अनुमति ऐसे आयोजन नहीं कर पाएगा।
प्रेमाराम पुनिया, तहसीलदार, शिवगंज

यह भी पढ़ें- सांवलियां मंदिर में तीसरी बार चोरी, पचास हजार की नकदी चुराई, गैस कटर से काटा भंडारा का ताला



Source: Sirohi News