VIDEO हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति व चांदी के मुकुट ले उड़े चोर, पुलिस गश्त की खुली पोल

पिण्डवाड़ा. क्षेत्र में चोर मंदिरों में भगवान को भी नहीं छोड़ रहे। पुलिस थाना क्षेत्र के अजारी जाने वाले मार्ग पर निजी कॉलेज के पास नवा अरठ में स्थापित पटक पछाड़ हनुमान जी मंदिर से मंगलवार रात चोर मूर्ति, चांदी का 11 तोला वजन का मुकुट, दो पीतल की गणेश जी की मूर्ति सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बुधवार को सुबह 6 बजे चोरी की घटना की जानकारी होने पर पुजारी ने आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार अजारी जाने वाले मार्ग के नवा अरठ के पास स्थापित पटक पछाड़ हनुमान जी मंदिर में मंगल रात्रि को अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़कर हनुमान जी मूर्ति का 11 तोला चांदी का मुकुट, दो गणेश जी की छोटी पीतल की मूर्ति, स्पीकर और साउंड पेटी चुरा ले गए। बुधवार सुबह 6 बजे मंदिर का पुजारी शंकर लाल पुत्र बदा राम रावल मंदिर पहुंचा तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। मंदिर में जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। जांच पड़ताल की तो मूर्तियां व अन्य सामान गायब मिले। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पिण्डवाड़ा क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातें

गौरतलब है कि पिंडवाड़ा क्षेत्र में सर्दी का दौर शुरू होते ही चोरी की वारदातें बढ़ गई है। आए दिन चोर मकान, स्कूल, मंदिर आदि को निशाना बना रहे हैं। अब तक लाखों रुपए की चोरी की वारदात को चोर अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में पुलिस गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं।


{$inline_image}
Source: Sirohi News