राजस्थान के इस जिले में बढ़ा रबी की बुवाई का रकबा, किसानों में खुशी

सिरोही जिलेभर में इस बार अच्छी बारिश होने से किसानों में खुशी है। बारिश अच्छी होने से जिलेभर के बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई, जिससे इस बार रबी की फसल अच्छी होने की उम्मीद में रकबा भी बढ़ा है। पिछले साल की तुलना में इस बार रबी की फसल से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है। बारिश अच्छी होने से कृषि विभाग ने भी रबी की बुवाई का पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक लक्ष्य रखा है। पिछले साल की बात करें तो 87951 हैक्टेयर में रबी की बुवाई हुई थी। वहीं इस बार कृषि विभाग ने 90 हजार हैक्टेयर में रबी की बुवाई का लक्ष्य रखा है। इसके मुताबिक अब तक 85705 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। कृषि अधिकारियों ने बताया कि रबी की फसल का रकबा और बढ़ेगा। साथ ही कुछ फसलों का रकबा कम होगा।

यह भी पढ़ें : Interview: सदन के गौरवमयी इतिहास को बढ़ाने में सभी दलों को साथ लेकर काम करेंगे: वासुदेव देवनानी

पिछले साल की तुलना में इस बार इन फसलों में बढ़ा रकबा
पिछले साल की तुलना में इस बार रबी की फसल में गेहूं, जौ, चना, तारामीरा, जीरा, ईसबगोल, सब्जियां समेत अन्य फसलों का रकबा बढ़ा है। वहीं सरसों की फसल का रकबा कम हुआ है।

वर्ष 2022-23 में इतनी हुई थी रबी की बुवाई
वर्ष 2022-23 में गेहूं की बुवाई 34290 हैक्टेयर, जौ 773, चना 4858, सरसों 32739, तारामीरा 59, जीरा 5300, ईसबगोल 431, लहसुन 5, मैथी 4, सब्जियां 724 व अन्य फसल 8768 हैक्टेयर में बुवाई की गई थी। ऐसे में कुल 87951 हैक्टेयर में बुवाई की गई थी।

अब तक 85705 हैक्टेयर में हुई बुवाई
इस बार बारिश अच्छी होने से किसानों ने रबी फसल की अच्छी बुवाई की है। इस बार 90 हजार हैक्टेयर का लक्ष्य रखा था। जिसमें अब तक 85705 हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। अभी गेहूं व अन्य फसलों की बुवाई जारी है। रकबा और थोड़ा बढ़ेगा और लक्ष्य को पार करेगा। पिछले साल 766 एमएम की तुलना में इस बार बारिश ज्यादा होने से और अक्टूबर में भी अच्छी बारिश होने से अधिक बुवाई संभावित है। -संजय तनेजा, संयुक्त निदेशक, कृषि विभाग, सिरोही

इस वर्ष रबी की बुवाई का यह रखा लक्ष्य और अब तक हुई बुवाई (हैक्टेयर में)

यह भी पढ़ें : Rajasthan CM : भजन लाल शर्मा के सामने बड़ी चुनौती, अब पीएम मोदी से आस, देखें वीडियो

फसल लक्ष्य बुवाई
गेहूं 36000 37750
जौ 1000 1105
चना 6000 5890
सरसो 25000 18170
तारामीरा – 160
जीरा – 7200
ईसबगोल – 450
लहसुन – 5
मैथी – 4
सब्जियां – 1750
सौंफ – 1600
अरण्डी – 1800
अन्य – 9821



Source: Sirohi News