bike rally in abu roadआबूरोड. अग्रवाल समाज के तत्वावधान में अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत बाइक रैली निकाली गई। रैली के मुख्य संयोजक अश्विन गर्ग, समाज अध्यक्ष नरेशकुमार अग्रवाल, महामंत्री रामगोपाल गोयल, उपाध्यक्ष सुकेश कुमार गोयल, सहमंत्री प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष एरन, ऑडिटर पानील गोयल, नेमीचंद अग्रवाल, अमित जैन आदि की मौजूदगी में रैली को हरी झंडी दिखाई गई।
रैली में महिलाओं व युवतियों ने लाल रंग की साड़ी व ड्रेस एवं पुरुष सफेद शर्ट के ड्रेस कोड में रहे। डीजे की धुन पर समाजबंधु मुख्य मार्ग से गुजरे। विष्णु धर्मशाला से शुरू हुई रैली अम्बाजी चौराहा, सिंधी कॉलोनी चौराहा, हरियाणवी चौराहा, मुख्य बाजार, बस स्टैंड, मानपुर तिराहा से पुन: विष्णु धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली का मुख्य मार्गों पर आमजन व व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। समाज के डॉ. महावीर प्रसाद बंसल, सुरेश कुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष सिंघल, सुनील गोयल, अनिल गर्ग, आशीष अग्रवाल, विजय गोयल, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल समेत कई समाजबंधु मौजूद थे।
स्लो स्कूटर दौड़ में समाजबंधुओं ने दिखाया उत्साह
जयंती महोत्सव के तहत रीको कम्युनिटी हॉल के पास अग्रवाल समाज की ओर से स्लो स्कूटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अरुण गर्ग, प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक शैलेष जैन, सुमित जैन व जेके जैन ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। प्रतियोगिता में पहले चरण में 15 से 40 वर्ष तक में मयंक गोयल प्रथम व विश्वास गोयल द्वितीय स्थान पर विजेता रहे।
दूसरे चरण में 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अनुज गर्ग प्रथम व लक्ष्मण अग्रवाल द्वितीय विजेता रहे। पूर्व महामंत्री शम्भूलाल अग्रवाल, विनय गोयल, संयम सिंहल, सुनील गोयल समेत कई समाजबंधु मौजूद थे।
इसके अलावा भी अग्रसेन जयंती महोत्सव पर क्षेत्र में कई जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें युवक-युवतियों, महिलाओं, पुरुषों व बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। सभी आयु वर्ग के लोगों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।
Source: Sirohi News