राजस्थान में चार दिन असर दिखाएगा बिपरजॉय चक्रवाती तूफान, भारी बारिश की संभावना

Biparjoy cyclone alert in Rajasthanसिरोही। अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान में किसी भी समय दिखाई दे सकता है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर मारवाड़ सहित प्रदेश के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, तूफान का सबसे ज्यादा असर 16 व 17 जून को रहेगा, जिसके चलते सिरोही, जालोर व पाली में भारी बारिश और तेज अंधड़ की संभावना बनी हुई है। उधर, 25 जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। सिरोही जिला कलक्टर ने चक्रवात की स्थिति को देखते हुए जनता से घरों में रहने और सावधानी बरतने की अपील की है और अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलक्टर ने आमजन से की सतर्क रहने अपील

जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने चक्रवानी तूफान के संभावित असर को देखते हुए तेज अंधड़ व मेघ गर्जन के दौरान आमजन से घरों के अन्दर रहने, बड़े पेड़ों के नीचे खड़े ना होने, कच्ची दीवारों के पास खड़े नहीं होने, पशुओं को पेड़ से नहीं बांधने, घर में बिजली के उपकरणों का संपर्क हटा देने, बिजली के खंभों के पास व नीचे दुपहिया व चार वाहन खड़ा नहीं करने, जिन घरों में टीन शेड है उनके गेट बंद रखने, बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहने, विद्युत खंभों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाए रखने सहित अन्य सावधानियां बरतने की अपील की है।

साथ ही कलक्टर ने आंधी तूफान के साथ मेघ गर्जन रहने के दौरान सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, चिकित्सा विभाग, नगरीय निकाय विभाग, पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल व पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की संभावित जनहानि से बचा जा सके।

इन जिलों के लिए अलर्ट

14 जून- बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, पाली।

15 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर।

16 जून – अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली।

17 जून- अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली।



Source: Sirohi News