विप्र फाउंडेशन संभाग स्तरीय विप्र महाकुंभ के निमंत्रण पत्रक एवं बैनर का विमोचन

सिरोही. विप्र फाउंडेशन जोधपुर संभाग जॉन 1 सी का विप्र महाकुंभ 18 जून को श्री मलकेश्वर मठ राजेंद्र नगर जालोर में आयोजित होगा। जिसको लेकर संभाग स्तरीय विप्र महाकुंभ का निमंत्रण पत्रक एवं बैनर का विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ संत पागल बाबा एवं विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम एवं सारणेश्वर महादेव के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर रावल ब्राह्मण समाज भवन सारणेश्वर सिरोही में किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ संरक्षक कमलेश दवे ने सिरोही जिले से आए ब्राह्मण समाज के युवाओं व मातृशक्ति से अधिकाधिक संख्या में महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान किया। साथ ही संपूर्ण जिले को 10 भागों में बांटते हुए दायित्व सौंपकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। इससे पहले

वैधनाथ महादेव धाम के संत पागल बाबा ने विप्र महाकुंभ के निमंत्रण पत्र एवं बैनर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण पृथ्वी के भूदेव हैं एवं ब्राह्मणों की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान को भी कई बार धरती पर अवतरित होना पड़ा है। कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष टाइगर अशोक राजपुरोहित, जगदीश पुरोहित नून प्रदेश उपाध्यक्ष विप्र फाउंडेशन ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ज्योतिषाचार्य अंकित रावल ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्था युवा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र पुरोहित ने की।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हिम्मत राजपुरोहित अजारी ने की। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गौड़ व दिनेश दवे, प्रदेश सचिव अरविंद पुरोहित, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण दवे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद दवे, जिला उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा, सावलाराम पुरोहित अध्यक्ष विप्र वाहिनी जालोर, सिरोही से एडवोकेट दिनेश राजपुरोहित, एडवोकेट अशोक पुरोहित, पी एल दवे, अरुण ओझा पूर्व जिला अध्यक्ष, पंडित रमेश व्यास, जय गोपाल पुरोहित, राकेश पुरोहित, कपिल मुनि, गोवर्धन रावल, हेमंत पुरोहित, जयकिशन रावल, ललित रावल, दयानाथ पाठक, सौरभ मिश्रा, उमेश पुरोहित, अनुराग मिश्रा, शैलेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, मनीष राजपुरोहित, आबू रोड से नरेंद्र मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी, माउंट आबू से देवेंद्र जानी, अभिलाष पांडे, तुलसीराम शर्मा, दीपक त्रिपाठी, अंजू वशिष्ठ, सरूपगंज, जगदीश रावल गोलिया, शांतिलाल रावल, मनोज रावल जनापुर, गोपाल पुरोहित, जिला कार्यकारिणी सदस्य किरण राजपुरोहित अजारी सहित सैकड़ों विप्र बंधु उपस्थित रहे।



Source: Sirohi News