MLA Lodha spoke on the foundation day of NSUIसिरोही. मुख्यमंत्री के सलाहकार, विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैं आज भले ही निर्दलीय विधायक हूं, मगर एनएसयूआई का नाम जेहन में आते ही एक हलचल सी मच जाती है। यह वह संगठन है जो पिछले कई वर्षों से छात्र एवं समाज के प्रत्येक तबके के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। इस संगठन ने पार्टी को कई प्रभावशाली नेता भी दिए है।
विधायक लोढ़ा कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों एवं संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। विधायक लोढ़ा ने कहा कि एनएसयूआई ही वह संगठन है, जिसने सबसे पहले 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मताधिकार प्रदान करने की पैरवी की थी। संगठन की ही मांग पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 18 वर्ष की आयु के युवाओं को मताधिकार का अधिकार प्रदान किया था।
विधायक ने युवाओं से गलत को गलत कहने का हौंसला रखने की अपील करते हुए कहा कि आज देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। कई पढे लिखे युवा बेराजगार घूम रहे है। मगर केन्द्र सरकार उनको रोजगार देने में असफल ही साबित हो रही है। उन्होंने संगठन के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसके खिलाफ उन्हें प्रत्येक मोर्चे पर आवाज उठानी चाहिए।
सिरोही जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विधायक की ओर से किए गए प्रयासों के लिए उन्होंने विधायक का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष चंपालाल तीरगर ने भी विचार व्यक्त करते हुए संगठन की कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इससे पहले विधायक लोढ़ा सहित पालिकाध्यक्ष एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने कार्यालय पर संगठन का ध्वज फहराया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष वजींगराम घांची, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश मीना, एनएसयूआई पूर्व नगर अध्यक्ष जिग्रेश सुंदेशा, छात्र संघ के पदाधिकारी सतीश माली,
प्रकाश कुमार, भावना कुमारी, धनाराम देवासी, राहुल बारोठ, ओमप्रकाश सुथार, पिंकी तीरगर, राहुल परमार, रवि चौहान, धीरज परमार, ऋतिका सेन, अभिषेक भाटी, मनीषा छीपा, अंकिता गहलोत, आयुषी सिंह, मयंक भाटी, खुशबू हिंडोनिया, यशपाल सोनी, महिपालसिंह, कोमल सोनी, दीपक मीना, कैलाश बिरोलिया, रोहित राणा, भानुप्रताप सिंह, आर्यन सिंह, विक्रम मीना, हैप्पी सहित कई कार्यकर्ता
Source: Sirohi News