कॉलेज के विज्ञान परिसर में दो नए उद्यानों का निर्माणसमेत अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित

सिरोही. शहर के राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान परिसर में दो नवीन उद्यान का निर्माण होने के साथ ही कॉलेज परिसर का सौंदर्यकरण और खिलाडि़यों को खेल सामग्री मिलने की उम्मीद जागी है। राजकीय महाविद्यालय सिरोही में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक विधायक संयम लोढ़ा के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य डॉ. अनुपमा साहा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें महाविद्यालय के विकास कार्यों को लेकर चर्चा कर कई निर्णय लिए गए। सर्वप्रथम बैठक में समिति के सचिव डॉ. नवनीत कुमार वर्मा ने पूर्व बैठक की कार्यवाही विवरण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसका समिति ने अनुमोदित किया। बैठक में विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विद्यार्थियों के लिए छात्रनिधि कोष से खेल उपकरण एवं खेल सामग्री उपलब्ध कराने, महाविद्यालय के विज्ञान परिसर में स्टेज के पास के क्षेत्र को भव्य रंगमंच का रूप प्रदान करने के लिए शेड लगवाने एवं इन्टर लॉकिंग टाइल्स का फर्श तैयार करवाने का प्रस्ताव लिया गया। महाविद्यालय के सौन्दर्यकरण का कार्य भी कराया जाएगा। साथ ही विज्ञान परिसर में दो नवीन उद्यान के निर्माण का प्रस्ताव भी पारित हुआ। विद्यार्थियों की मूलभूत सुविधाओं के लिए पुस्तकालय परिसर के पास छात्रों के लिए शौचालय का निर्माण भी करवाया जाएगा। महाविद्यालय में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार हिन्दी और अंग्रेजी माध्यमों की पुस्तकों के क्रय की अनुशंषा भी की गई।

बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर की चर्चा, लिया निर्णय

महाविद्यालय की विकास समिति की बैठक में अरविन्द पैवेलियन में नए बोरवेल के निर्माण का कार्य, रसायनशास्त्र विभाग एवं वनस्पति विभाग में मरम्मत संबंधी कार्य कराने, विद्यार्थियों में अकादमिक रूचि को प्रोत्साहित करने के लिए हिन्दी तथा संस्कृत विभाग में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न कराने, सत्र 2022-23 में एमए पूर्वार्द्ध भूगोल शास्त्र व एमएससी प्राणीशास्त्र की नवीन प्रयोगशालाओं के लिए प्रयोगशाला उपकरण क्रय करने के लिए प्रस्ताव पारित हुए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय उदयपुर का सब सेन्टर प्रारम्भ किया जाए, ताकि विद्यार्थियों की समस्या का समाधान यहीं किया जा सके और उन्हें विवि के चक्कर बार-बार न काटने पड़े। महाविद्यालय में उचित मानदेय पर योग्य पुस्तकालयाध्यक्ष एवं शारीरिक शिक्षक रखने का निर्णय भी समिति द्वारा लिया गया, जिससे अगले सत्र से विद्यार्थियों की शिक्षण व्यवस्था एवं खेलकूद गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जा सके। विधायक संयम लोढ़ा ने समिति में प्रस्ताव रखा कि विद्यार्थियों के कौशल विकास एवं अभिरूचियों को विकसित करने के लिए सत्र पर्यन्त अकादमिक कार्यक्रम, संगोष्ठियां आयोजित की जाए। इस बैठक में गणपत सिंह देवड़ा, इन्दर सिंह चौहान, अभिभावक, छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पुरोहित एवं महाविद्यालय विकास समित सदस्य डॉ. संध्या दुबे उपस्थित रहे।



Source: Sirohi News