समारोह में 105 प्रतिभाओं का किया सम्मान

जावाल. शहर के समीप जावाल बरलूट के मध्य ओम गुरुजी हठीला आश्रम परिसर में रविवार को सांचोर के शिवपुरा मठ के गणेशनाथ व ब्रह्मलीन संत गरीबदास के सानिध्य में मेघमानव सेवा समिति सिरोही के तत्वावधान में तृतीय प्रतिभावान सम्मान एवं स्नेह मिलन समारोह प्रधान हंसमुख कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सयंम लोढा, डीटीओ नानजीराम गुलसर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सीडीईओ मूलशंकर मेघवाल, पूर्व डीआईजी ओटाराम रोहिन, बाइस परगना विकास संस्थान जिलाध्यक्ष वीराराम परलाई, राष्ट्रीय मेघवाल परिषद गुजरात प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र चुंडावत, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रितिक मेघवाल, इंजीनियर राहुल मेघवाल, लीलाराम, सरपंच सविता मेघवाल, सरपंच तीजादेवी का आतिथ्य रहा। समारोह में विधायक संयम लोढा ने कहा कि शिक्षा ही समाज में प्रकाश कर सकती है। प्रधान हसमुख कुमार ने कहा कि शिक्षा वो शेरनी का दूध है, जो पियेगा वह दहाड़ेगा।समारोह में अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ईश्वरलाल, नारायण प्रभु, देवाराम, शांतिलाल, भबुताराम, देवाराम, मंगलाराम, पुनाराम, हंसाराम, रमेश कुमार, तेजाराम, प्रतापराम, बाबूलाल, फूसाराम, थानाराम, नवाराम एवं समिति के पदाधिकारी व समिति सदस्य सहित कई समाजबंधु उपस्थित मौजूद थे। समारोह में आतिथियों ने 105 प्रतिभाओं व भामाशाहों का साफापोशी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। इस दौरान आय व्यय का प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया।



Source: Sirohi News