माउंट में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर

माउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू में मंगलवार को सवेरे शाम ठंडक व दिन में उमसमिश्रित गर्मी बनी रही। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे पहाडियों में हल्की धुंध छाई रहने से सुहावने मौसम के बीच घुली ठंडक का लुफ्त उठाते हुए भ्रमणकारी वादियों में छाई हरियाली को निहारकर अभिभूत हुए।

पर्यटकों ने नक्की झील परिक्रमा पथ, अनादरा प्वाइंट, वैलेज वॉक, पोलोग्राउंड, ओरिया, अचलगढ़, देलवाड़ा मार्ग, ढुंढाई रोड़, माउंट आबू रोड़ मार्ग समेत विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण का आनंद लिया।शाम को आसमान में बादलों के आवागमन आरंभ होने से शाम के समय मौसम फिर से सुहाना हो गया।


जन सुनवाई की तिथियां मुकर्रर
सिरोही. सितम्बर के पहले गुरुवार एक सितम्बर को ग्राम पंचायत, दूसरे गुरुवार 8 सितम्बर को उपखंड एवं तीसरे गुरुवार 15 सितम्बर को जिला स्तरीय जन सुनवाई शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर कालूराम खौड़ ने दी।



Source: Sirohi News