मंडार. कस्बे समेत आसपास के गांवों में मंगलवार तड़के तीन बजे से दोपहर दो बजे तक रूक-रूककर बारिश का दौर चला। सुबह साढ़े नौ बजे से लगातार दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से धरती पुत्रों व व्यापारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई। पर, मीठीवाव तक जाने वाले नाले में पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाने से पीथापुरा सड़क व बापूनगर कॉलोनी मार्ग जलमग्न हो गया। जिससे पीथापुरा मार्ग पर स्थित एक स्कूल के छात्रों, कॉलोनी के वाशिंदों तथा सोनानी, दामपुरा व पीथापुरा से आने-जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्ववर्ती पंचायत बॉडी ने बरसाती पानी के निकासी मार्ग पर सड़क बनवाकर इंटरलॉक ब्लॉक लगवा दिए थे। सड़क जमीन से दो फीट ऊंची होने से पानी की निकासी बंद हो गई है। ऐसे में सडक़ पर पड़े गहरे गड्ढों में पानी भरने से दलदल सा बन गया है। पानी के भराव से हरा चारा लदा पिकअप के चक्के गड्ढे में धंस गए। कई दुपहिया वाहन चालक गिरने से जख्मी हो गए। पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाने से कई घरों में पानी घुस गया। वार्ड पंच इम्तियाज खान ने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर दो महीने से पंचायत प्रशासन को अवगत करवाया जा रहा था, पर अभी तक कोई तोड़ नहीं निकला। बरसाती पानी की निकासी अवरुद्ध हो जाने से बस्ती के लोगों व स्कूली छात्रों के लिए भी खतरा बढ़ गया है।
मंडार. बारिश के पानी की निकासी के अभाव में पीथापुरा व बापूनगर कॉलोनी मार्ग जलमग्न व पानी में धंसा पिकअप वाहन।
{$inline_image}
Source: Sirohi News