एक जून से वितरित होगी निशुल्क पाठ्यपुस्तकें, जिले में बनाए दस नोडल केन्द्र, प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो

सिरोही. जिले के सभी राजकीय विद्यालयों के लिए निशुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण एक जून से शुरू होगा जो 12 जून तक चलेगा।
निशुल्क पाठ्यपुस्तक मण्डल के जिला नोडल प्रभारी मूलशंकर ने बताया कि पाठ्य पुस्तकों के वितरण के लिए जिले में दस नोडल केन्द्र बनाए गए हंै। प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो नोडल केन्द्र होंगे। केवल रेवदर ग्राम पंचायत में दोनों नोडल केन्द्र बॉयज के बनाए हैं।
जिला प्रभारी ने बताया कि ब्लॉक नोडल केन्द्र प्रभारी तय तारीख पर जिला केन्द्र पर पुस्तकें लेने आएंगे। वितरण के दौरान संबंधित ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे। ब्लॉक नोडल प्रभारी पुस्तकें स्कूलों में वितरित करेंगे। इसके बाद संबंधित संस्था प्रधान स्कूल खुलने के बाद विद्यार्थियों को वितरित करेंगे।

ये रहेंगे ब्लॉक नोडल प्रभारी…

एक जून: पिण्डवाड़ा ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान मनोहरलाल
– दो जून: पिण्डवाड़ा ब्लॉक के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के रमेशलाल
– तीन जून: शिवगंज ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान जब्बरसिंह
– चार जून: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के हरिशंकर
– पांच जून: आबूरोड ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सतीशचन्द्र पुरोहित
– आठ जून: आबूरोड ब्लॉक के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की सुरभि सिंघल
– नौ जून: रेवदर ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय के घनश्याम सापेला
– दस जून: रेवदर ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय अनादरा के लालाराम माली
– ग्यारह जून: सिरोही ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन के जय प्रकाश
– बारह जून: सिरोही ब्लॉक के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की संस्था प्रधान हीरा खत्री



Source: Sirohi News