इनके जज्बे को सलाम… भाटकड़ा के दम्पती चिकित्सक बचा रहे कोरोना मरीजों की जान

सिरोही. कोरोना की दहशत के बीच लोग घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे माहौल में भी कोरोना योद्धा घर-परिवार पर छोड़कर मरीजों की जान बचाने में लगे हुए हैं।
कुछ ऐसा ही जज्बा सिरोही के भाटकड़ा निवासी डॉ.नीरज माली व डॉ. सीमा माली में देखने को मिल रहा है। दोनों पति-पत्नी हैं। जब से कोरोना बीमारी आई है तब से ये दोनों मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं।
डॉ. सीमा माली पीबीएम राजकीय चिकित्सालय बीकानेर व डॉ. नीरज माली राममनोहर लोहिया चिकित्सालय दिल्ली में सेवाएं दे रहे हैं। परिवार सिरोही के भाटकड़ा में रहता है। उनका कहना है कि परिवार के लोगों को चिंता होती है लेकिन जल्दी आने का आश्वासन देखकर वापस काम में लग जाते हैं। डॉ. नीरज ने बताया कि अब बिल्कुल समय नहीं मिलता है। थोड़ा फ्री होते ही हाल-चाल पूछ लेते हैं। पूरा शरीर पैक रहता है। अस्पताल में प्रवेश के बाद फोन के हाथ भी नहीं लगाते हैं। एक ही लक्ष्य होता है कि कोरोना मरीज की जान बच जाए।
उधर, पार्षद गोपाल माली ने बताया कि लम्बे समय से छुट्टी लिए बिना लाखों कर्मवीर सेवा दे रहे हैं। इनका योगदान अतुलनीय है।



Source: Sirohi News