जरूरतमंदों को दी खाद्य सामग्री, खिले चेहरे

सिरोही. कुम्हार कुमावत समाज विकास एवं सेवा संस्थान खुणी परगना पालड़ी एम की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के लिए 200 किट प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए। पालड़ी एम में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष मगाराम कुम्हार ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य की उपस्थिति में तहसीलदार रणछोड़लाल को किट सुपुर्द किए।
संस्थान के कोषाध्यक्ष नवाराम कुम्हार ने बताया कि प्रदेश में कोरोना से लाखों लोगों के लिए रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में समाज ने सहयोग का कदम उठाया है।
संस्थान के प्रतिनिधियों ने तहसीलदार को विश्वास दिलाया कि जहां भी खाद्य सामग्री की जरूरत हो वे उपलब्ध करवाएंगे। मौके पर पहुंचे करीब दस जरूरतमंद व्यक्तियों को किट वितरण किया। संस्थान के भीमाराम कुमावत, वागाराम कुम्हार, अशोक भाई, मंछाराम, प्रेमाराम, यशवंत चौहान, देशाराम आदि मौजूद थे।
उधर, वाराही माता ट्रस्ट मांडवा के अध्यक्ष कुलदीप रावल के आग्रह पर भामाशाह चेतन भाई रावल सायला वालों की तरफ से 50 किट जरूरतमंदों को वितरित किए। इस मौके पर ट्रस्ट के कपूराराम रावल, दुर्गाशंकर रावल, मुन्ना लाल, रावल राजेंद्र रावल, कमलेश रावल, तेजाराम रावल, लाडूराम बिश्नोई, नितेश रावल, हितेश रावल आदि मौजूद थे।

पोसालिया. छीबागांव में कोर गु्रप की बैठक हनुवंतसिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भबूताराम मीणा आदि मौजूद थे।
उधर, पालड़ी एम के थाना प्रभारी पूराराम ने लोगों को घर में रहने की अपील की। उधर, पूर्व नायब तहसीलदार देवाराम ने जरूरतमंदों को 101 राशन किट वितरित किए।
इस दौरान सरपंच रेखा कंवर, समाजसेवी मानसिंह, ग्राम विकास अधिकारी श्रीपालसिंह, कनिष्ठ लिपिक लाबूराम चौधरी, ग्राम पंचायत सहायक नरेन्द्रसिंह चौहान आदि मौजूद थे। उधर, पालड़ी एम में भी छिड़काव किया गया।

निम्बज.कोरोना वायरस को लेकर निगरानी कमेटी की ओर से प्रतिदिन घर-घर जाकर जांच की जा रही है। बीट अधिकारी देशाराम, मनोज शर्मा, मदनलाल, हरकेश कुमार, मनोजसिंह, रूपशंकर, हरी किशन आदि टीम में शामिल हैं।

रेवदर. जीवन सारथी संस्थान रेवदर की ओर से स्प्रे किया गया। इस दौरान संस्थान अध्यक्ष बलवंत मेघवाल, भू-अभिलेख निरीक्षक किशनलाल सैन, सचिव हरीश लोहार, उदाराम, गोपाल, दानमल घांची, हितेश माली आदि मौजूद थे।
उधर, विप्र फाउंडेशन की ओर से मास्क वितरित किए गए। अभियान में रेवदर तहसील में करीब 5000 मास्क बांटे जाएंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष अरविन्द पुरोहित, समाजसेवी रणछोड़ पुरोहित, रणजीतसिंह राजपुरोहित, कुनेश भट्ट आदि ने सहयोग किया।

सनवाड़ा. ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच महेन्द्र कुमार की मौजूदगी में दवा का स्प्रे किया गया। इस दौरान मेघवालवास, बारली सेरी, मायली सेरी, शांतिनगर में छिड़काव किया। इस दौरान उप सरपंच महिपालसिंह देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी हितेश बामणिया, पंचायत सहायक अरविन्द सिंह देवड़ा, कमलदास, अर्जुन कुमार मेघवाल आदि का सहयोग रहा। साथ ही, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ा में आइसोलेशन वार्ड में भी स्प्रे किया। सरपंच ने नाथ बस्ती और हरिजन बस्ती में जाकर खाद्य सामग्री वितरित की।

जीरावल. ग्राम पंचायत की ओर से शरण का खेड़ा, देवका समेत अन्य कॉलोनियों में स्प्रे किया गया। इस दौरान सरपंच कांतिलाल कोली, उप सरपंच मगसिंह चौहान आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News