रेवदर: अब तक 1200 लोगों की जांच, 10 वाहन जब्त

रेवदर. कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार को अनावश्यक बाहर घूम रहे 10 जनों के वाहनों को जब्त किया गया।
थाना प्रभारी पदमपालसिंह भाटी ने बताया कि वाहन चालकों हाथ में पेम्पलेट देकर फोटो ली गई। इस दौरान हैड कांस्टेबल घेवरचंद, रमेशदान चारण आदि मौजूद थे।
राजकीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. तेजाराम ने बताया कि मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र में 258 लोगों की जांच की गई। अब तक करीब 1200 लोगों की जांच की गई है। क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर चिकित्सा टीमें काम कर रही हंै। चन्द्रावल कॉलेज के पास अस्थाई आइसोलेशन वार्ड बनाया गया।

जरूरतमंदों को बांटी सामग्री
रेवदर. जीवन सारथी संस्थान के अध्यक्ष बलवंत मेघवाल व दर्जनों समाजसेवियों ने जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री बांटी। जीवन सारथी संस्थान को बांट ग्राम पंचायत के सरपंच ललित भाट, नारायण चौधरी, अरविंद पुरोहित, हर्षुल अग्रवाल, माणक जैन, कीर्तिमानसिंह, प्रकाश घांची ने आर्थिक सहयोग किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह चारण, थाना प्रभारी पदमपाल सिंह भाटी आदि मौजूद थे।



Source: Sirohi News