तीन वाहनों की टक्कर में एक घायल, सिरोही सारणेश्वर जंक्शन पर हादसा

सिरोही. सारणेश्वर जंक्शन पर सोमवार सवेरे एक जीप की टक्कर से दो कार क्षतिग्रस्त हुईं तथा एक जना घायल हुआ।
जानकारी के अनुसार अंदौर निवासी जीप चालक सुरेश कुमार सारणेश्वर मार्ग से शिवगंज की ओर जा रहा था, उसने जंक्शन पर अचानक शिवगंज मार्गपर जीप डाल दी, उसी दौरान पीछे से आ रही दो कार टकरा गईं।दोनों कारों की स्पीड इतनी तेज थी कि जीप पलट गईतथा चालक बाहर गिर गया। कार के एयरबैग बाहर आने से कोई चोटिल नहीं हुआ।दूसरी कार में भी कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर फोरलेन पर पड़े रहे। सूचना पर ग्रामीणों ने घायल को निजी वाहन से ट्रोमा सेंटर भेजा। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा वाहनों को एक तरफा करवाया।हैड कांस्टेबल किशनलाल ने बताया कि दुर्घटना को लेकर शाम तक किसी ने भी मामला दर्ज नहीं करवाया।

आए दिन होती हंै दुर्घटना
सारणेश्वर गांव में जाने वाले रास्ते में सड़क निर्माणकर्ता की ओर से अंडर ब्रिज नहीं बनाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। सारणेश्वर से शिवगंज की ओर जाने वाले वाहन चालक अचानक मोड़ते हैं तो मातरमाता पहाड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आने वाले वाहन टकरा जाते हैं। टनल से शिवगंज की ओर जाने वाला रास्ता ढलान में होने के कारण वाहन तेज रफ्तार से आते हैं।



Source: Sirohi News