राजस्थान पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान शुरू

सिरोही. राजस्थान पत्रिका का स्वर्णिम भारत अभियान रविवार को गणतंत्र दिवस पर शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। इस दौरान करीब 18 हजार लोगों ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह, विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों आदि में अभियान में 70 घंटे यानी प्रतिदिन साढ़े ग्यारह मिनट अपने गांव, शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। राजकीय प्रथमिक विद्यालय भरकावा ढाणी में संस्था प्रधान इंदर राजपुरोहित की अध्यक्षता में गांव में सफाई व प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर शिक्षकों व लोगों ने शपथ ली। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रतनगढ़ में शिक्षकों व छात्रों ने शपथ ली। राजकीय माध्यमिक विद्यालय देलदर में प्रधानाध्यापिका सुमित्रा जीनगर, राजेन्द्र सिंह, मगनलाल, विक्रमसिंह राव, अचलाराम, शारीरिक शिक्षक अयुब खान, खुशवन्त कुमार, पुष्कर देवल, लकमाराम सुथार की मौजूदगी में शपथ दिलवाई गई।
आबूरोड. शहर के दरबार स्कूल में आयोजित सामूहिक गणतंत्र दिवस समेत विभिन्न स्कूलों में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में राजस्थान पत्रिका के आह्वान पर सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्वच्छता व प्लास्टिक उन्मूलन की शपथ ली। समारोह में शपथ ग्रहण के साथ स्वर्णिम भारत अभियान की शुरुआत की गई है। नगरपालिका की ओर से शहर के दरबार स्कूल में आयोजित शहरी क्षेत्र के 11 निजी व सरकारी स्कूलों के सामूहिक गणतंत्र दिवस समारोह में छात्रों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, शिक्षकों व अभिभावकों ने प्लास्टिक मुक्ति व अपने आसपास सफाई व स्वच्छता रखने की शपथ ली। आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश सिंदल, अधिशासी अधिकारी त्रिकमदान चारण, प्रतिपक्ष नेता नरगिस कायमखानी, पालिका उपाध्यक्ष गणेश आचार्य, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी दलपतराज पुरोहित, दरबार स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश पुरोहित ने सभी को शपथ दिलवाई। पत्रिका की प्रेरणा पर शपथ लेकर स्वर्णिम भारत अभियान का भी आगाज किया गया



Source: Sirohi News