सिरोही. गणतंत्र दिवस पर इन 36 जनों का जिला स्तर पर होगा सम्मान

भरत कुमार प्रजापत
सिरोही. गणतंत्र दिवस समारोह में रविवार को उल्लेखनीय कार्यों के लिए 36 अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
जिला कलक्टर सुरेन्द्र कुमार सोलंकी ने जिला स्तरीय कमेटी की ओर से चयनित इन लोगों को अन्तिम रूप दिया। इन्हें अरविन्द पैवेलियन में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इनमें जवाहर नवोदय विद्यालय कालन्द्री की कक्षा 11वीं की करण राणा, स्काउट सीओ मुख्यालय की प्रियंका पुत्री देवाराम, राजकीय महाविद्यालय सिरोही की छात्रा रितु शर्मा, छात्र अजय कुमार, सिरोही निवासी सचिन चौहान, पिण्डवाड़ा निवासी शुभम चौहान, माउंट आबू उपखंड अधिकारी डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, शिवगंज विकास अधिकारी प्रमोद दवे, महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी अंकिता राजपुरोहित, कृषि विज्ञान केन्द्र के विषयवस्तु विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र प्रतापसिंह जैतावत, डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियन्ता कुलदीप शाकद्वीप, कोष कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी विक्रमसिंह सोलंकी, उच्च माध्यमिक विद्यालय मनादर के व्याख्याता सुनील कुमावत, उच्च माध्यमिक विद्यालय पाड़ीव की प्रधानाचार्य शशि मीना, उच्च माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज के व्याख्याता फूलाराम गुरु, उच्च माध्यमिक विद्यालय चूली के प्रधानाचार्य महेन्द्रसिंह राव, सीबीईओ शिवगंज के व्याख्याता श्रवण कुमार खण्डेलवाल, माध्यमिक विद्यालय खेजडिय़ा के वरिष्ठ अध्यापक विशाराम दिनकर हॉल चुनाव प्रतिनियुक्ति उपखंड कार्यालय सिरोही-शिवगंज, उच्च माध्यमिक विद्यालय डोडुआ के वरिष्ठ अध्यापक सरूपाराम माली, माध्यमिक विद्यालय फलदरी के वरिष्ठ अध्यापक संदीप कुमार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी चुन्नीलाल मीणा, अभियोजन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेश कुमार रावल, उच्च प्राथमिक विद्यालय देवनगर की शारीरिक शिक्षक विजय लक्ष्मी, भू-अभिलेख निरीक्षक सांतपुर कुंजबिहारी झा, सिरोही तहसील की पटवारी रश्मि, जिला परिषद के कनिष्ठ सहायक सुनील चौधरी, माउंट आबू नगरपालिका के सफाई कर्मचारी जगाराम, आबूरोड के सुनील, शिवगंज के मुकेश कुमार, सिरोही नगर परिषद के सफाई कर्मचारी विक्रम कुमार, पिण्डवाड़ा नगरपालिका के जमादार कमलेश कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र जाम्बुरी की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपू बेन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलेन्टीयर विक्रमसिंह यादव, शिवगंज के घांची समाज प्रगति क्लब सेवा संस्थान के जगदीश परमार, छीबागांव निवासी भीमाराम प्रजापत एवं शैतानसिंह सम्मिलित हंै।



Source: Sirohi News