मैं तीन बेटों को गांव ले जाने के लिए स्वीकृति लेकर 15 हजार में कार किराए पर लेकर आया हूं।
मंडार. साहब मेरी भी सुनवाई करो… मैं तीन बेटों को गांव ले जाने के लिए स्वीकृति लेकर 15 हजार में कार किराए पर लेकर आया हूं। मंडार में गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड के बाहर दौसा निवासी भंवरलाल मीणा तीन बेटों को घर ले जाने के लिए अधिकारियों से गुहार करता नजर आया।
उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह नांगल राजावतान उपखंड अधिकारी से वाहन चालक समेत तीनों पुत्रों के लिए नामजद स्वीकृति लेकर आया है। यहां बुधवार को तहसीलदार ने चार जनों के स्वास्थ्य की जांच कर बाड़मेर के लिए रवाना किया था। उनके परिजन भी स्वीकृति लेकर आए थे। मीणा ने बताया कि नायब तहसीलदार तथा उपखण्ड अधिकारी को फोन भी कर दिया, लेकिन बेटों को नहीं छोड़ा जा रहा है।
नायब तहसीलदार हेमाराम ने बताया कि दौसा से आए व्यक्ति के बारे में उपखण्ड अधिकारी एवं एडीएम से चर्चा की थी लेकिन उन्होंने स्पष्ट मना कर दिया।
Source: Sirohi News