सरूपगंज. लॉक डाउन को लेकर रविवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद व पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने मुख्य बाजार में पैदल मार्च किया। इस दौरान कुछ प्रतिष्ठान खुले पाए जाने पर पाबंद किया। इन्द्रा कॉलोनी का भी जायजा लिया।
नवीन भावरी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अस्थायी आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया। पिण्डवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक किशोरसिंह, विकास अधिकारी हनुवंत बिश्नोई, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी शर्मा, डॉ. रामलाल, थाना प्रभारी भंवरलाल सीरवी, उपतहसीलदार भावरी गणपतसिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी केतन ओझा, आरआई जेठमल सैन आदि मौजूद थे।
नितौड़ा में स्कूल का जायजा लिया जहां लोगों को कोरेंटाइन में रखा जा सके। नितौड़ा में होम कोरेंटाइन लोगों को हिदायत दी और उन्हें सरकार के आदेश की पालना करने को कहा। होम कोरेंटाइन में नहीं मिलने पर एक जने के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का में सफाई, औषधि भंडारण तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
लॉक डाउन के दौरान भामाशाह नितिन बंसल की ओर से असहाय व गरीब परिवारों को निशुल्क रसद सामग्री के किट दिए जा रहे हंै। कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने देखा तो सामग्री बिना मास्क व ग्लव्ज पहने बांट रहे थे।
कार्य में लापरवाही पर लताड़
कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भावरी में ग्राम विकास अधिकारी दलपतराम लोहार एवं सफाईकर्मी गोपालराम सरगरा को कार्य में लापरवाही पर लताड़ लगाई। वे चिह्नित मकानों के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए। कलक्टर ने दोनों को नियमों की पालना के निर्देश दिए। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने के लिए पाबंद किया। कहा कि रसद किट का वितरण सही करें, कोई शिकायत नहीं मिले।
Source: Sirohi News
