सिरोही. वन विभाग ने रविवार को विश्व आद्र्रभूमि दिवस राजकीय विशिष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय (बाल मंदिर) में मनाया गया। कार्यक्रम में गाइडर इन्द्रा खत्री, गोपालसिंह राव का आतिथ्य रहा।
राव ने कहा कि आद्र्र भूमि बायोलोजिक सुपर मार्केट हैं क्योंकि ये विस्तृत भोज्य जाल का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा, जिस प्रकार शरीर में जल शुद्ध करने का कार्य किडनी करती है, ठीक उसी प्रकार वेटलैंड तंत्र जल को शुद्ध करता है और प्रदूषणकारी अव्यवों को निकाल देता है। वेटलैंड्स के नजदीक रहने वाले लोगों की जीविका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इन पर निर्भर होती है।
कार्यक्रम में वनरक्षक मोनिका माली ने भी विचार व्यक्त किए। निबंध व भाषण प्रतियोगिता में अव्वल चंदा कुमारी, द्वितीय नन्दिनी मीणा व तृतीय दिव्या कुमारी को क्षेत्रीय वन अधिकारी चुन्नीलाल पुरोहित, वाड़ा खेड़ा के वनपाल गजेन्द्रसिंह, चोटिला के वनपाल भूराराम ने स्मृति चिह्न भेंट कर बहुमान किया। इस दौरान वन विभाग के महेन्द्रसिंह परिहार, सहायक वनपाल वीराराम, पालड़ी जोड़ के वनपाल पन्नालाल, सहायक वनपाल प्रमिला, कैलाश कुमारी, जगदीश कुमार, एनएसएस की बालिकाओं ने सहभागिता की।
Source: Sirohi News