सियासत: सिरोही भाजपा में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा पकड़ रहा जोर , जन आक्रोश यात्रा के बाद से मचा बवाल

Politics: The issue of local candidate in Sirohi BJP is gaining momentumसिरोही। राजस्थान में विधानसभा चुनाव अभी दूर है, लेकिन सिरोही जिले में भाजपा में अभी से स्थानीय प्रत्याशी का मुददा जोर पकड़ता जा रहा है। यहां तक कि क्षेत्र के कुछ भाजपा नेता तो सोशल मीडिया पर भी टवीट कर सिरोही मांगे स्थानीय के मुद्दे को हवा दे रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं में भी अंदरूनी रूप से अब स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा जुबां पर है। हर तरफ इसकी चर्चा आम है। भाजपा की ओर से पिछले दिनों निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के बाद से यह मुददा जुबां से सोशल मीडिया तक पहुंच गया है। ऐसे में इस बार के चुनाव में सिरोही में भाजपा में स्थानीय प्रत्याशी का मुद्दा हावी होता नजर आ रहा है।

मुद्दे ने ऐसे जोर पकड़ा

दरअसल पिछले दिनों भाजपा की ओर से प्रदेशभर में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई थी। जन आक्रोश यात्रा के दौरान आमजन से जन समस्या पत्र भरवाए जाने थे। जन समस्या पत्र को कई भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी भर दिया और उसमें मुख्य समस्या के कॉलम में ही खुलकर लिखा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सिरोही- शिवगंज में स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाए। एक जन समस्या पत्रों में लिखा कि शिक्षित, युवा और स्थानीय प्रत्याशी को टिकट दिया जाए। इसके बाद से यह मुददा समस्या पत्रों से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

दो नेताओं के किया ट्वीट
दो भाजपा नेताओं ने तो ट्विटर पर टवीट किया कि सिरोही मांगे स्थानीय। इसके साथ जन आक्रोश यात्रा के दौरान जन समस्या पत्र में कार्यकर्ताओं की ओर से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने के लिखे पत्रों की फोटो भी अटैच की है। सिरोही के जिला परिषद सदस्य दलीप सिंह मांडाणी ने दो दिन पहले ट्वीट किया कि सिरोही मांगे स्थानीय। जबकि इससे पहले यात्रा के दौरान जनवरी माह में भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत पुरोहित भी टवीट कर यहां तक लिख चुके हैं कि सिरोही में हर हाल में स्थानीय को ही टिकट मिलना चाहिए। विधानसभा क्षेत्र से बाहर का थोपा गया प्रत्याशी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इनका कहना है—

लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह सर्वमान्य होगा। —–नारायण पुरोहित, भाजपा जिला अध्यक्ष, सिरोही

हम गांवों में घूमते हैं तो जनता कहती है प्रत्याशी पढ़ा लिखा व स्थानीय होना चाहिए। जो जनता के दु:ख, दर्द में शरीक हो। यह जनता की भावना है।—–दलीप सिंह मांडाणी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य, सिरोही

सिरोही -शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में इस बार प्रत्याशी स्थानीय होना चाहिए। स्थानीय के मुददे पर हम अडि़ग है और रहेंगे, वरना हम चुनौती देंगे।—-हेमंत पुरोहित, भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष, सिरोही



Source: Sirohi News