श्रीयादेवी मंदिर में गूंजे माता के जयकारे, डीजे की धुन पर जमकर थिरके श्रद्धालु…

सिरोही. मारू प्रजापति नवयुवक मंडल कैलाशनगर की ओर से चौथा पैदल संघ सिरोही कुम्हारवाड़ा स्थित श्रीयादेवी मंदिर मंलगवार देर शाम पहुंचा। सुबह ढोल-ढमाकों व माता के जयकारों के साथ पैदल संघ कैलाशनगर से रवाना हुआ। जो सवली, मांडाणी, जावाल, ऊड़, गोयली होते हुए जिला मुख्यालय पर पहुंचने पर समाजबंधुओं की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया। संघ में शामिल सभी श्रद्धालुओं ने डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। महिलाओं ने मंगल गीत आए। संघ मंदिर परिसर पहुंचने पर माता को प्रसाद का भोग लगाकर वितरित की।

श्रीपतिधाम नंदनवन में मंगल महोत्सव
सिरोही. जिला मुख्यालय के समीप राजपुरा सानवाड़ा के बीच स्थित श्रीपतिधाम नंदनवन में बुधवार को श्रीपतिधाम मंगल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। धाम के संत गोविन्द वल्लभदास महाराज की निश्रा में होने वाले महोत्सव का शुभारंभ सुबह 8.15 बजे से गोमाता एवं तुलसी पूजन कर किया जाएगा। इसके बाद में भगवान को प्रसाद का भोग लगाया जाएगा। वहीं 11 बजे धर्म ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 11.15 बजे दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पांडाल को आकर्षण बनाने के लिए नंदनवन को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियां बनाई गई हैं। इसमें मुख्य आयोजन समिति, कार्यालय सेवा समिति, मंच एवं पाडाल सेवा समिति, जल सेवा समिति, सुरक्षा एवं स्वच्छता सेवा समिति, स्वागत सत्कार सेवा समिति, वाहन पार्किंग सेवा समिति बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई।

[MORE_ADVERTISE1]

Source: Sirohi News