मारू प्रजापति प्रीमियर लीग का समापन : निम्बज ने जीता खिताब, गोयली उप विजेता

सिरोही. तीन दिवसीय प्रजापति प्रीमियर लीग का समापन बुधवार को श्रीपतिधाम नंदनवन के संस्थापक एवं प्रधान संरक्षक गोविन्द वल्लभदास के सान्निध्य में हुआ। सुबह रायपुर राइडर निम्बज व क्षेत्रपाल क्रिकेट क्लब गोयली के बीच फाइनल मैच खेला गया। इसमें निम्बज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को 21 हजार व ट्रॉफी और उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में आस-पास की 16 टीमों ने भाग लिया।
समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य, अमृतभाई कुमावत, मंछाराम, मगनलाल प्रजापति, रूपाराम, विकास कुमार, कमेलश, योगेश, हीरालाल, प्रताप, हरीश कुमार, शंकरलाल, पदमाराम, हनुमान प्रजापत, मोहन, चम्पत, प्रकाश, पार्षद अनिल कुमार आदि का आतिथ्य रहा।
समारोह का शुभारंभ मां सरीयादेवी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद बाद आयोजन कमेटी की ओर से भामाशाहों व अतिथियों का स्वागत किया गया। मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपालराम कुमावत ने किया।



Source: Sirohi News