MANDAR हरे वृक्ष संजोए रखना मानव का पहला दायित्व, सोरड़ा के बालिका विद्यालय में लगाए सौ पेड़

मंडार. सोरड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार सुबह राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत रेवदर उपखंड अधिकारी रामजीराम चौधरी व पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्रसिंह देवड़ा की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। समाजसेवी सवाराम चौधरी, प्रधानाध्यापक वचनाराम देवासी, आरआई आसुराम नायक, सरपंच लहराराम भाट व शारीरिक शिक्षक मनोहरसिंह मीणा ने व्यवस्थाएं संभाली। पर्यावरण प्रेमी सवाराम पुत्र मूलाराम चौधरी ने दस-दस फीट के दो सौ पेड़ व ट्री-गार्ड उपलब्ध करवाए।
चौधरी ने कहा कि हरे वृक्ष संजोए रखना मानव का पहला दायित्व है। देवड़ा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम दो पौधे लगाकर देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान, अमृतम् जलम् अभियान की सराहना की। पहले दिन नीम, अशोक, गुलमोहर, शीशम व पीपल के एक सौ पेड़ लगाए गए। पेड़ों को पानी देने का जिम्मा अध्यापक प्रमोद शर्मा, भंवरलाल परिहार, कांतिलाल गर्ग, दिलीप कुमार मीणा, अध्यापिका संतोष, प्रियंका वेदवाल व अभिलाषा मीणा ने लिया। परिसर में सवाराम कलबी, अजाराम, प्रभुराम, पुनमाराम, मावाराम, उदाराम, प्रकाशकुमार, रावताराम कलबी, लवजीराम लुहार, हखराराम, दौलाराम कलबी, उकाराम कलबी, राहुलकुमार, मूलाराम भील, बाबूराम भील, पशुधन सहायक मानाराम कलबीने भी सार-संभाल की शपथ ली।



Source: Sirohi News