12वीं कला वर्ग का परिणाम जारी: सिरोही जिला प्रदेश में दसवें पायदान पर, नौ अंक गिरा परिणाम, 92.36 रहा परिणाम

सिरोही. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला वर्ग का परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर तीन बजे घोषित हुआ। परिणाम जारी होते ही कला वर्ग के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला।
इस बार 12वीं कला वर्ग में कुल 5355 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 5312 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें 2225 प्रथम श्रेणी, 2376 द्वितीय श्रेणी, 304 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। सिरोही जिला 12वीं कला वर्ग में 2019 में 93.15 प्रतिशत के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान पर था लेकिन इस साल 92.36 प्रतिशत प्राप्त कर 10वें स्थान पर पहुंच गया।

बालिकाओं का रहा दबदबा
12वीं कला वर्ग में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है। इस साल 2222 बालिकाओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 2065 उत्तीर्ण हुई हंै। वहीं 3090 छात्रों ने परीक्षा दी थी इसमें 2841 उत्तीर्ण हुए। ऐसे में छात्राओं को परिणाम 92.93 व छात्रों का परिणाम 91.94 प्रतिशत रहा।
सिरोही बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूजा कुमारी सुथार व भव्या बाफना 93.20 प्रतिशत प्रथम व अलपा कुमारी 92.20 प्रतिशत प्राप्त कर बालिका विद्यालय में द्वितीय स्थान पर रही।



Source: Sirohi News