SIROHI जिले में आज 21 और मिले कोरोना मरीज, 458 पहुंचा आंकड़ा

सिरोही. जिलेभर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 21 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। अब जिले में 458 मरीज हो गए हंै। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि 15 शिवगंज, 5 पिण्डवाड़ा व एक मरीज आबूरोड में मिला। वहीं 292 मरीजों को डिस्चार्च कर दिया गया है। विभाग की ओर से अब तक 21671 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसमें से 20032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
पिण्डवाड़ा. नगर में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का मिलना जारी है। शनिवार को 5 रोगी और पाए गए। अब शहर में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों का आकड़ा 48 हो गया। उपखण्ड क्षेत्र में 159 लोग संक्रमित हैं। किसी रोगी को हल्का बुखार व खांसी के लक्षण दिखते ही चिकित्सक तुरंत कोरोना जांच करवाते हैं। शनिवार सुबह राम मंदिर के पीछे गुजरात से आए दो प्रवासी व मस्जिद के पास पूर्व में वायरसग्रसित परिवार की पुत्री पॉजिटिव पाई गई। चिकित्सक कश्यप जानी, ईशाराम पवार, बलवीरसिंह गुजराल, अरुण कुमार व दिलीप कुमार रोगी के घर पहुंचे और आबूरोड सेंटर भेजा गया। उपखण्ड अधिकारी व थाना प्रभारी ने मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाली।



Source: Sirohi News