रेवदर. कोरोना को लेकर प्रशासन प्रवासियों को घरों में रहने की सख्त हिदायत दे रहा है। इसके बावजूद कई लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग समझदारी दिखाते हुए स्वयं होम क्वॉरंटीन हो रहे हैं।
कस्बे में मुंबई से आए प्रवासी दिनेश घांची ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयाखेड़ा सेरवा के अध्यापक मुकेश घांची एवं भरत घांची की पहल पर खेत में झोपड़ी बनाकर होम क्वॉरंटीन किया। इन अध्यापक मित्रों के कहने पर उन्होंने गांव व परिवार के हित में खेत पर रहना उचित समझा, क्योंकि अगर खुद संक्रमण की चपेट में आए तो परिवार और गांव के लोग तो सुरक्षित रहेंगे। वे 14 दिन तक खेत में झोपड़ी बनाकर रहेंगे। राष्ट्रीय आपदा में दिनेश की यह पहल समूचे क्षेत्र में मसाल बन गई है।
इनका कहना है…
इस तरह सभी प्रवासी अपने को होम आइसोलेट रखेंगे तो संक्रमण फैलने का खतरा कम होगा। मित्रों की पहल भी सहरानीय है।
– हरिसिंह देवल, तहसीलदार, रेवदर
Source: Sirohi News