राजस्थान में यहां कार सवार डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में सिवेरा गांव के पास राजपुरा-केशवगंज मार्ग पर रात को थाना पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त नाकाबंदी के दौरान कार सवार डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। यहां नाकाबंदी कर रही पुलिस ने तेज गति से आई एक कार को संदेह होने पर रुकने का इशारा किया और नहीं रुकने पर पीछा किया तो एक तस्कर ने कार का फाटकर खोलकर पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए एक तस्कर को धर दबोचा। जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर उसमें 268 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने कार जब्त कर डोडा पोस्त बरामद किया और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

जिला पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रात थानाधिकारी पिण्डवाड़ा सीताराम के नेतृत्व में पिण्डवाडा पुलिस व डीएसटी टीम संयुक्त रुप से नाकाबंदी कर रही थी। यहां केशवगंज-राजपुर मार्ग पर पुलिस थानाधिकारी सीताराम, एएसआई प्रेम सिंह, शिवपाल सिंह राठौड़, हैड कांस्टेबल रामसिंह, डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल ईश्वर सिंह, कांस्टेबल जीवाराम मीणा, कल्याणसिंह सिसोदिया, आरएसी कांस्टेबल देराजराम, डीएसटी टीम के कांस्टेबल नारायणलाल, सुंदर, लक्ष्मी लाल मीणा, राकेश कुमार का जाब्ता तैनात था।

इस दौरान शुक्रवार तड़के करीब 2 बजे केशवगंज की तरफ से एक सफेद रंग की कार तेज गति से आई। पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो पुलिस वाहन व जाब्ता देखकर चालक ने रोकने के बजाय कार को सिवेरा गांव की तरफ भगा ले गया। जिस पर संदेह होने पर पुलिस टीम ने उक्त वाहन का पीछा किया तो वाहन में चालक के पास मौजूद एक आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

थानाधिकारी और पुलिस टीम ने तस्करों की फायरिंग से बचते हुए कार का पीछा किया तो सिवेरा गांव में बस स्टैण्ड से थोडा आगे वाहन का आगे का टायर बायां टायर क्षतिग्रस्त होने से आरोपी वाहन सड़क पर ही रोककर खेतों की तरफ भाग छूटे। पीछा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी किरताराम (20) पुत्र अचलाराम जाट निवासी बायतु बाड़मेर है। पूछताछ में उसने फरार हुए तस्कर का नाम लक्ष्मण पोटलिया उर्फ छोटू जाट निवासी भूरटीया बाड़मेर बताया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

14 प्लास्टिक के कट्टों में भरा था 268 किलो डोडा पोस्त

पुलिस ने आरोपियों की कार की तलाश ली तो उसके अंदर 14 प्लास्टिक के कट्टों में 268 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था, जिसे बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि डोडा पोस्त चित्तौड़ से खरीद कर बाड़मेर के बायतु बेचने ले जाना बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source: Sirohi News