Rajasthan Election 2023 : राजस्थान के इस जिले में 24 मतदान केन्द्रों की कमान संभालेगी महिलाएं

सिरोही. Rajasthan election 2023 : निर्वाचन विभाग ने निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर इस बार नवाचार करते हुए नई पहल शुरू की है। निर्वाचन विभाग की इस पहल के अनुसार इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रदेशभर में 1600 मतदान केन्द्र महिला अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से संचालित किए जाएंगे। इनमें सिरोही जिले के भी 24 मतदान केन्द्र शामिल है, जो महिला कार्मिकों की ओर से संचालित किए जाएंगे। इन मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी महिलाएं होगी। लैंगिक समानता और निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की रचनात्मक भागीदारी बढ़ाने को लेकर यह पहल की गई है। हालांकि अभी तक महिला कार्मिकों की नियुक्ति वाले मतदान केन्द्र निर्धारित नहीं किए गए हैं, लेकिन शीघ्र ही निर्धारित कर लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : BJP की पहली लिस्ट के बाद इन सीटों पर मचा बवाल तो पार्टी ने अपनाया ये नया फॉर्मूला

प्रत्येक विधानसभा में 8 मतदान केन्द्र की कमान महिलाओं के हाथ
जिले की तीनों विधानसभाओं सिरोही, पिण्डवाड़ा व रेवदर में कुल 24 मतदान केन्द्र महिलाओं की ओर से संचालित किए जाएंगे। जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 8 मतदान केन्द्र शामिल है। जानकारी के मुताबिक एक मतदान केन्द्र में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी सहित कुल चार कर्मचारी होते हैं। इन मतदान केन्द्रों की कमान महिलाओं के हाथ में रहेगी।

तीन मतदान केन्द्रों का संचालन करेंगे दिव्यांग
इसके अलावा तीन मतदान केन्द्रों का संचालन दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी करेंगे। ये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक केन्द्र होंगे।

सिरोही जिले में यह महिला अधिकारी

– पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी

– सिरोही रिटर्निंग अधिकारी सीमा खेतान

– कोषाधिकारी अम्बिका राणावत

– विकास अधिकारी सिरोही हेमलता विश्नोई

– तहसीलदार आबूरोड सुनीता चारण

यह भी पढ़ें : इंतजार हुआ खत्म, पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें 11 प्रत्याशियों के नाम

पहला चुनाव, जिम्मेदारी बड़ी…
विकास अधिकारी हेमलता विश्नोई – डाक मतपत्र और भण्डार की जिम्मेदारी
सिरोही में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हेमलता विश्नोई का बतौर अधिकारी यह पहला चुनाव है। उनको डाक मतपत्र और भण्डार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें डाक मतपत्र की जिम्मेदारी सिरोही विधानसभा क्षेत्र की और भण्डार की जिम्मेदारी संपूर्ण जिले की है। बीडीओ हेमलता विश्नोई का कहना है कि बतौर अधिकारी पहला चुनाव है और नई जिम्मेदारी मिली है, अच्छा लगा। बीडीओ विश्नोई अगस्त 2022 से सितम्बर माह तक शिवगंज में विकास अधिकारी पद पर रही है। इसके बाद ये यहां सिरोही में कार्यरत है और अब चुनाव की नई जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी संभाल रही है।



Source: Sirohi News