सिरोही. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के तत्वावधान में जिले के समस्त न्यायिक एवं राजस्व न्यायालयों सहित एमएसीटी, उपभोक्ता मंच एवं स्थायी लोक अदालत में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारम्भ सरूप विलास परिसर में मुख्यालय के न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की ओर से किया गया। प्राधिकरण के सचिव रामदेव सांदू ने बताया कि लोक अदालत में कुल 97 हजार 740 प्रकरण चिह्नित कर आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण के लिए रखा गया। चिह्नित किए गए मामलों में न केवल न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरण बल्कि भारी संख्या में प्रि-लिटिगेशन के मामले भी रखे गए।
प्राधिकरण के सचिव सान्दू ने बताया कि इस लोक अदालत की पूर्व तैयारियों के दौरान न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता व पक्षकारान की ओर से संयुक्त प्रयास किया गया। जिसका परिणाम आज सामने आया है। इससे सम्पूर्ण जिले में 85 हजार 860 प्रकरणों के निस्तारण में सफलता प्राप्त हुई। निस्तारित प्रकरणों में चैक अनादरण के मामले, बैंक की बकाया राशि के मामले, शमनीय आपराधिक मामले, मोटर दुर्घटना प्रकरण, पारिवारिक विवाद के मामले, विद्युत अधिनियम, राजस्व विवाद, जनोपयोगी सेवाओं से संबंधी विवाद आदि के मामलों में प्रमुख रूप से फैसल हुए। विभिन्न बैंकों के मैनेजर्स तथा बीएसएनएल, विद्युत विभाग, जलदाय विभाग के अधिकारियों ने भी लोक अदालत में भाग लिया। समेकित रूप से पूरे जिले में करीब 8.26 करोड़ की राशि के संबंध में समझौता किया गया। इनमें से कई प्रकरण वर्षों पुराने होकर न्यायालय में विचाराधीन थे, जिनमें पक्षकारान के समझौता करने के प्रयास से उनमें सफलता मिली।
निस्तारित प्रकरणों का यह आंकडा सराहनीय
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रूपा गुप्ता (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) सिरोही की ओर से इस लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित स्टेक होल्डर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित प्रकरणों का यह आंकडा प्रशंसनीय है। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर वमिता सिंह विशिष्ट न्यायाधीश अजा/अजजा (अ.नि.) न्यायालय सिरोही, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामदेव सान्दू, न्यायिक मजिस्ट्रेट सिरोही सुधीर चौहान की ओर से जिला मुख्यालय पर गठित विभिन्न लोक अदालत बैंचों की अध्यक्षता की गई।
इस लोक अदालत में अधिवक्ता भैरूपाल सिंह बालावत, दीपक बोडाना, महेन्द्र सिंह चौहान ने बतौर बैंच सदस्य भाग लिया। अतिरिक्त राजस्व न्यायालयों से संबंधित बैंचों में विशेष सदस्यों के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही भास्कर विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी सीमा खेतान ने भाग लिया। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में सकारात्मक सहयोग के लिए सिरोही जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ता को धन्यवाद ज्ञापित किया।अलग रह रहे पति-पत्नी को फिर से मिलाया
पारिवारिक न्यायालय सिरोही के एक प्रकरण में पति-पत्नी वर्ष 2022 से अलग रह रहे थे, राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंच के अथक प्रयासों से दोनों के बीच राजीनामा करवा सहर्ष साथ-साथ भेजा गया। इस पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियां बजाकर, फुल-माला पहनाकर दम्पति का अभिनंदन किया।
Source: Sirohi News