woman murder in sirohiसिरोही. जिले के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के खाखरवाड़ा में लाठी से पीट पीट कर एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका के पिता का आरोप है कि रात को पति-पत्नी के बीच हुए आपसी झगड़े के बाद शराब के नशे में धुत पति ने लाठी से पीट कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस संबंध में मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है। इधर, इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी व डीएसपी ने भी घटनास्थल का लिया जायजा।
इस मामले में मृतका के पिता भीनमाल जालोर निवासी आसुराम पुत्र धीराराम गर्ग ने पुलिस को दी रिपोर्ट में दामाद पर हत्या करने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्री गीता देवी का नाता विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व खाखरवाड़ा निवासी दिनेश पुत्र अदरिंग राम गर्ग के साथ हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 से उनके जमाई दिनेश कुमार, सास व ननद सहित ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पांच लाख रुपए नहीं देने पर उसकी बेटी को पति ने मार दिया।
रिपोर्ट में आरोप लगाया कि बुधवार को सुबह करीब 4 बजे उनके जमाई का फोन आया की उसने गीता को लाठी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर रात को झगड़ा हो गया। जिस पर पति दिनेश ने शराब के नशे में लाठी से पीटकर उसकी हत्या कर दी। आसपास के लोगों की सूचना पर सरुपगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया तथा मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: Sirohi News