Heavy rian in Mount Abuमाउंट आबू. क्षेत्र में लगातार हो रही मानसूनी बारिश की वजह से अरावली शृंखलाओं की उच्चतम चोटी गुरुशिखर स्थित दत्तात्रेय मंदिर से शिखर की ओर जाने वाले पैदल मार्ग की सीढिय़ां बुधवार को अचानक से धराशायी हो गई। जिससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे के बाद पर्यटकों को ऊपर जाने से रोक दिया गया। सीढियां टूटकर मार्ग अवरूद्ध होने की जानकारी मिलते ही ओरिया ग्राम पंचायत उपसरपंच तरूण सिंह, वार्डपंच गंगा सिंह, भूराराम माली, लक्ष्मण माली, वनपाल शेर सिंह, उम्मेद सिंह, विक्रम माली, डूंगर सिंह सहित ग्राम पंचायत के कार्मिकों व श्रमिकों का जाब्ता ट्रैक्टर-ट्रॉली में निर्माण सामग्री लेकर ओरिया पंचायत कार्यालय से गुरुशिखर पहुंचा।
निर्माण सामग्री लेकर गई ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलटी
यहां टूटी सीढियों की मरम्मत करने के लिए निर्माण सामग्री लेकर पहुंची ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई। जिससे भी वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटनास्थल पर पहुंचने से थोड़ी देर पहले ही पार्किंग के समीप ट्रॉली से सामग्री उतारने के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली पलटकर पार्किंग की दीवार से लटक गई। ट्रॉली नीचे की ओर सडक़ व दीवार के अधरझूल में अटक गई। वाहनचालक पर्वत सिंह की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। जिससे इस हादसे में किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ग्राम पंचायत के जाब्ते की ओर से गुरुशिखर के व्यवसाइयों व पर्यटकों के प्रयास से ट्रॉली में पहुंचाई गई सामग्री सुरक्षित स्थान पर ले जाई गई। जिससे क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की सीढिय़ों को दुरुस्त करने का कार्य आरंभ किया गया।
रात को हुई बारिश से टूटी सीढिय़ां
उपसरपंच तरूण के अनुसार रात की बारिश में सीढिय़ों का एक बड़ा भाग टूट कर बह गया। सूचना मिलने पर ग्राम पंचायत व वन विभाग के संयुक्त जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लेकर क्षतिग्रस्त सीढियों की मरम्मत के लिए सामग्री एकत्रित कर मार्ग को दुरुस्त कराने का कार्य आरंभ कर दिया गया।
Source: Sirohi News