आबूरोड. क्षेत्र के क्यारिया गांव में एक 6 वर्षीय बालक को आवारा श्वानों ने नोंच खाया, जिससे बालक की मौत हो गई। बालक की मौत के 4 दिन बाद परिजनों ने घटना की थाने में रिपोर्ट देकर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। सदर पुलिस के अनुसार झामरफली निवासी पाबूरी पत्नी अमृत कुमार गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी तीन पुत्रियां व एक पुत्र जसवंत कुमार 6 वर्ष का है। उसका परिवार क्यारिया निवासी हंसा गरासिया के पास खेतीबाड़ी करता है और वहीं रहता है। 27 जुलाई की सुबह 7 बजे करीब वह अपने पति अमृत कुमार व परिवार के साथ खेत पर कृषि कार्य में व्यस्त थी। उसका पुत्र जसवंत कुएं के पास खेल रहा था। तभी उसके पुत्र के चिल्लाने व कुत्तों के भौंकने की आवाज आई। परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि आवारा श्वानों ने बालक को जगह-जगह से नोंच लिया। शरीर पर जगह-जगह घाव होने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने रीति-रिवाज अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर में टीचर्स और बच्चों ने तैयार किया रोबोट, मनोरंजन के साथ करवाता कई एक्टिविटीज
सिरोही में भी हो चुकी घटना
इलाके में आवारा श्वानों का आतंक है। इससे पहले सिरोही के जिला अस्पताल में भी श्वानों के एक मासूम को नोंचकर मारने की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक आवारा श्वान कम नहीं हुए हैं। ऐसे में लोगों में डर बना रहता है। सिरोही, आबूरोड सहित लगभग सभी जगह शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में आवारा श्वान सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर काफी संख्या में विचरण करते नजर आते हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें : महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, नाम रखा ‘शंकर, गौरी व लक्ष्मी’
Source: Sirohi News