सिरोही। इस बार मानसून सिरोही जिले में खूब मेहरबान है। जिले में मंगलवार को शुरू हुआ झमाझम बारिश (IMD Heavy Rain Alert) का दौर लगातार जारी है। जिले के कई इलाकों में गुरुवार रात व शुक्रवार सुबह भी अच्छी बारिश हुई। बारिश से जिला तरबतर हो गया। जिले के अधिकांश बांध लबालब हाेकर ओवरफ्लो हो गए, वहीं माउंट आबू में झरने तीव्र गति से बह रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक बीते 24 घंटे में माउंट आबू में 5.68 इंच बारिश हुई, जबकि जिले के रेवदर में 3.16 इंच, देलदर में 2.72 इंच और आबूरोड में 1.4 इंच बारिश हुई। सिरोही शहर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को अलवर, भरतपुर, दौसा और धौलपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं रविवार से मानसून से सुस्त रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- IMD Rain Alert: मेहरबान है मानसून, आज भी यहां होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट जारी
पर्यटन स्थल माउंट आबू में झमाझम बारिश का दौर जारी है। हरीतिमा की चादर ओढ़े पर्यटन स्थल माउंट आबू में हुई मूसलाधार बारिश के चलते आबूरोड-माउंट आबू मार्ग से लेकर गुरुशिखर तक सड़क मार्ग के किनारे बहते झरने (IMD Heavy Rain Alert) देश-विदेशों से आए सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। बीते 24 घंटे में 142 एमएम यानी 5.68 इंच बारिश हुई। माउंट में अब तक कुल 1856 एमएम बारिश हो चुकी है। रुकरुक कर लगातार हो रही बारिश के चलते नक्की झील के दक्षिणी तट स्थित दोनों दरवाजों से निरंतर तीव्र वेग से चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। सड़क के दोनों ओर जगह-जगह पहाड़ियों से बहते झरनों को निहारने का पर्यटकों ने आनंद लिया। मूसलाधार बारिश होने से क्षेत्र के नदी, नाले उफान पर रहे। अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांधों समेत क्षेत्र के सभी जलाशयों व एनिकटों में चादर चल रही है।
यह भी पढ़ें- Heavy rain Alert: बस आज और कल का दिन भारी, मौसम विभाग की चेतावनी, यहां होगी भारी बारिश
गहरी धुंध ने अलसुबह से ही समूचे माउंट आबू को अपने आंचल में समेटे रखा। जिससे यहां सैर-सपाटे को आए सैलानियों को दिन में भी वाहनों की लाइटें जलाने के बावजूद वाहन चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दिन में रूक रूक हो रही बारिश के चलते पर्यटकों ने मौसम की ठंडक व बारिश के बीच भीगते हुए सड़कों व बाजारों में चलहकदमी कर भ्रमण का आनंद लिया। तापमान में और गिरावट आने से अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Source: Sirohi News