महिला कांस्टेबल की बहादुरी, महिला यात्री को ट्रेन के नीचे से खींचकर बचाई जान

accident at abu road railway stationआबूरोड. रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही एक महिला यात्री का पैर फिसलने से यात्री प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच में गिर गई। इस दौरान तैनात आरपीएफ के दो कार्मिकों की सजगता से महिला की जान बच सकी। महिला कांस्टेबल पता चलते ही दौड़कर पहुंची और प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच गिरी महिला को खींच कर उसकी जान बचाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के दौरान यहां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों में अफरा तफरी सी मच गई। महिला यात्री भी बुरी तरह से घबरा गई।

अपनी जान पर खेलकर महिला यात्री की जान बचाने पर रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने आरपीएफ कांस्टेबल की सराहना की। यहां रेलवे स्टेशन पर इससे पहले भी आरपीएफ की सजगता से कई हादसे टल गए। कांस्टेबलों ने कई यात्रियों की इसी तरह से जान बचाई है।

आरपीएफ के अनुसार 23 जुलाई को सवारी गाड़ी-19032 हरिद्वार-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक महिला यात्री अहमदाबाद के नरोड़ा सुरतारा सोसाइटी निवासी नीताबेन (53) पत्नी गौरव कुमार पटेल अपने परिवार के साथ अजमेर से अहमदाबाद के लिए यात्रा कर रही थी। आबूरोड स्टेशन पर ट्रेन के चलने के दौरान चलती ट्रेन में महिला यात्री के चढ़ने पर उनका पैर फिसलने से वह प्लेटफार्म व गाड़ी के बीच गिरकर फंस गई। ट्रेन के नीचे आने से बचाने के लिए कांस्टेबल वीर सिंह व महिला कांस्टेबल कमलेश ने सजगता दिखाते हुए तुरंत उसको गाड़ी के नीचे से खींचकर उसकी जान बचाई।

आरपीएफ ने यात्री का गुम हुआ आईपेड लौटाया

रेलवे सुरक्षा बल ने ऑपरेशन अमानत के तहत गुरुवार को एक यात्री का करीब 70 हजार की कीमत का आईपेड ट्रेन में ही छूट जाने पर ढूंढकर यात्री को वापस लौटाया। आरपीएफ के अनुसार आबूरोड रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे यात्री आबूरोड निवासी श्रवण कुमार का आईपेड ट्रेन में ही छूट गया था। सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल ने कोच में तलाश कर यात्री को आईपेड सुरक्षित वापस लौटाया। जिस पर यात्री ने आरपीएफ बलकर्मियों का आभार जताया।



Source: Sirohi News