Sextorson gang in Rajasthanसिरोही. जिले की साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए न्यूड वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल कर 30 लाख 78 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाली सैक्सटॉर्सन गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गैंग ने वाटसएप पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर वायरल करने की धमकी देकर सिरोही निवासी एक जने से अलग-अलग किश्तों में 30 लाख 78 हजार की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।
साइबर पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुए सिरोही निवासी युवक ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी थी। सिरोही एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी बृजेश सोनी के निर्देशन व थानाधिकारी किशनसिंह चौहान के सुपरविजन में टीम गठित की। साइबर पुलिस थाना निरीक्षक हरचन्दराम की टीम ने मामले की जांच करते हुए गैंग का पर्दाफाश कर दो आरोपियों को पकड़ा है।
लड़की बनकर किया वीडियो कॉल, बनाया अश्लील वीडियो
साइबर थाने के निरीक्षक हरचन्दराम ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार युवक ने रिपोर्ट देकर बताया कि 18 जून को रात के दस बजे एक लडक़ी ने व्हाटसएप वीडियो काॅल कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। बाद में 19 जून को किसी प्रमोद राठौड़ थानेदार के नाम से फोन आया व यूटयूब मैनेजर राहुल शर्मा की ओर से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वीडियो हटवाने के बहाने 30 लाख 78 हजार रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की।
पुलिस टीम ने नौगांवा भरतपुर से दो आरोपियों को पकड़ा
साइबर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में प्रार्थी के बैंक खातों से जिन खातों में राशि ट्रान्सफर हुई, उन खातों का पता लगाया जाकर तकनीकी पहलुओं पर विश्लेषण किया। साथ ही नवीनतम तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर कड़ी से कडी जोड़ते हुए अनुसंधान किया तो आरोपियों के नौगांवा भरतपुर से होना पता चला।
यूं पकड़ी सेक्सटॉर्सन गैंग
आरोपियों को पकडऩे के लिए विशेष प्लान बनाकर कांस्टेबल रमेश कुमार को नौगांवा भेजा गया। कांस्टेबल के आरोपियों के बारे में इनपुट देने पर पुलिस निरीक्षक हरचंदराम के निर्देशन में थाने से विशेष टीम भेजी गई। स्थानीय पुलिस की सहायता से सेक्सटॅार्शन गैंग के दो सदस्य भरतपुर निवासी अरमान पुत्र नासीर खां व अफजल उर्फ बोका पुत्र आबिद खान को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। जिससे प्रकरण में अग्रिम अनुंसधान किया जा रहा है। गैंग के सदस्यों की ओर से सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटनाएं कारित करने की संभावना को देखते हुए गहनता से छानबीन की जा रही है। अभियुक्तों को ट्रेस आउट व गिरफ्तार करवाने में कांस्टेबल रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा है।
कार्रवाई टीम में यह रहे शामिल
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक हरचन्द राम, उप निरीक्षक दीप सिंह चौहान, अमराराम, हैड कांस्टेबल पारस कुमार, कांस्टेबल रमेश कुमार, जगदीश कुमार, चौखाराम, अमृत कुमार, अशोक कुमार, राजेन्द्र पाल सिंह शामिल थे।
Source: Sirohi News