female bear seen in mount abuमाउंट आबू. पर्यटन स्थल माउंट आबू के आबादी क्षेत्र में भालुओं के विचरण करने से लोगों में भय बना रहता है। भालू यहां पर्यटन स्थलों के आसपास और आबादी क्षेत्र में अक्सर नजर आते हैं। आस्था स्थल अधरदेवी के पास बुधवार सुबह मादा भालू अपने बच्चे के साथ विचरण करती नजर आई। भालू को देखकर एक बार तो यहां से गुजर रहे श्रद्धालु व सैलानी डर गए।
बुधवार सुबह कुछ श्रद्धालु अर्बुदा देवी मां के दर्शन को सीढियों के मार्ग से जा रहे थे कि अचानक मादा भालू अपने बच्चे के साथ झाडिय़ों से निकल कर रास्ते में आ गई। इससे डर के चलते वे विपरीत दिशा में भाग खड़े हुए। भालू शांत होकर सीढियों के पास मिट्टी खोदकर कीड़े खाते रहे। लोगों ने शोर मचाकर उन्हें खदेडऩे का प्रयास किया। मादा भालू व बच्चा 4-5 मिनट तक सीढियों पर ही टहलते रहा। किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। भालू थोड़ी देर सीढियों पर रहने के बाद झाडियों में जाकर बैठ गए। जहां से भालू श्रद्धालुओं को देखते रहे। 3-4 मिनट झाडियों में बैठने के बाद भालू वहां से वन्यक्षेत्र की ओर चल गए। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
लोगों ने कैद की भालू की तस्वीरें
इस दौरान कई पर्यटकों ने बच्चे के साथ रास्ते में विचरण कर रही मादा भालू भालू की तस्वीरें अपने कैमरों में कैद की। पर्यटकों ने यहां काफी समय तक भालू की गतिविधियां देखकर आनंद लिया। इसके बाद भालू व बच्चा झााडि़यों में ओझल हो गया।
उल्लेखनीय है कि माउंट आबू में भालू आबादी क्षेत्र में अक्सर देखे जाते हैं। कई बार तो सरकारी कोटेज के आसपास मार्ग पर विचरण करते नजर आते हैं। पिछले दिनों तो एक भालू ने ग्लोबल अस्पताल के स्टाफ आवास में घुसकर जमकर उत्पात भी मचाया था। जिससे वहां रहने वाले लोग डर गए थे। भालू ने यहां जमकर तोड़फोड़ मचाई थी। जिससे अफरा तफरी मच गई थी। कई दिनों तक लोग डरे सहमे रहे थे।
Source: Sirohi News