जिले में 228 पुलिसकर्मियों की 47 टीमों ने 238 स्थानों पर दी दबिश, विभिन्न मामलों में 111 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिरोही. जिला पुलिस की ओर से रविवार को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें एक ही दिन में जिले में 228 पुलिसकर्मियों की 47 पुलिस टीमों ने 238 स्थानों पर दबिश देकर 111 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अचानक हुई धरपकड़ की कार्रवाई से चहुंओर हड़कम्प मचा रहा।जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही बृजेश सोनी के सुपरविजन में वृत्ताधिकारी व थानाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के 228 पुलिसकर्मियों की 47 पुलिस टीमें गठित की गई। टीमों ने जिलेभर में 238 स्थानों पर दबिश देकर कुल 111 आरोपियों को दबोचा।

पुलिस ने इन मामलों में की कार्रवाई

– वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के तहत एनडीपीएस, आबकारी, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों 9, स्थाई वारंटी के तहत 2, धारा 299 के तहत 2, जघन्य अपराध के तहत 11, सामान्य अपराधों में वांछित 2 व धारा 151 के तहत 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

– आबकारी एक्ट के तहत कुल 8 प्रकरण दर्ज किए जाकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 22.25 लीटर हथकड़ शराब, देशी शराब के 52 पव्वे, 50 कर्टन देशी शराब, अंग्रेजी शराब, बीयर बरामद कर 3 कार व 1 जीप को जब्त किया गया।

– इसंदादी कार्रवाई में धारा 110 के तहत 17 व धारा 107-116 के तहत 4 आरोपियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई

– धारा 207 एमवी एक्ट के तहत 2 कार जब्त, 1 ट्रैक्टर मय ट्रॉली बजरी से भरी हुई, 1 जीप व 3 मोटरसाइकिल जब्त किए

– जिले में कुल 54 चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ कर नोट तैयार किए व 21 चालानशुदा आरोपियों से पूछताछ की गई।

– पुलिस थाना सरूपगंज की ओर से करीब 1000 लीटर वॉश को नष्ट किया गया



Source: Sirohi News