राजस्थान में बिपरजॉय तूफान के कहर के बीच आमजन में दौड़ी खुशी की लहर, पढिए खबर क्या है मामला…

Biparjoy Cyclone Effect in Rajasthanसिरोही. बिपरजॉय चक्रवात की तूफानी बारिश ने कई जगह जमकर कहर बरपाया और जलभराव से शिवगंज सहित कई जगह लोगों के लिए संकट पैदा कर दिया, वहीं सिरोही जिले के कई बांध मानसून की बारिश से पहले ही पानी से लबालब होने से लोगों के चेहरों पर खुशी भी ला दी।

दो दिन हुई तूफानी बारिश ने जिलेभर में चारों तरफ पानी ही पानी बरपा दिया। रिकॉर्ड बारिश से जिले के 13 बांध ओवरफ्लो होने से उनमें चादर चल रही है। अन्य बांधों में भी पानी की अच्छी आवक हुई है। ऐसे में जिले के अधिकांश नदी, नाले उफान पर होने से बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। मानूसन की बारिश से पहले ही बांध ओवरफ्लो हो गए है। जिससे सूखे बांधों में बहार आ गई। बारिश से किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई। मारवाड़ के अधिकांश बारिश आधारित पेयजल पर आधारित है। बारिश से बांध भरने से अब पेयजल संकट से निजात मिलेगी। इसके अलावा खेती किसानी में भी फायदा होगा।

यह बांध हुए ओवरफ्लो

सिरोही जिले में अब तक कुल 13 बांध ओवरफ्लो हो चके हैं और उनमें चादर चल रही है। इनमें जिले के भूला, टोकरा, बूटरी, बगेरी, वासा, मण्डार नाला-1, सरूपसागर, गिरवर, वालोरिया, चिनार, महादेव नाला, वाजना, गंगाजली बांध ओवरफ्लो हो गए। जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पेयजल संकट से मिलेगी निजात, किसानों को भी फायदा

-सिरोही में कई जगह पेयजल संकट के हालात बने रहते हैं। इस बार पानी की आवक से पेयजल संकट से निजात मिलेगी।
-बांधों व तालाबों में पानी की आवक किसानों को भी लाभ होगा।

-कुएं रीचार्ज होंगे और जल स्तर बढ़ेगा।
-अब मानसून की बारिश पर निर्भरता नहीं रहेगी।

बांधों का जलस्तर सोमवार सुबह 8 बजे तक

बांध वर्तमान भराव क्षमता
अणगौर 17.30 22.50 फीट
धान्ता 20.75 28 फीट
कामेरी – 3.10 5 मीटर
गिरवर 16 16 फीट
चिनार – 7.50 7.50 मीटर
महादेव नाला 9 9 मीटर
मूंगथला – 2.50 5 मीटर
वेस्ट बनास 20 फीट 24 फीट
वालोरिया 10 10 मीटर
गंगाजली 3.80 3.80 मीटर
भूला 25 25 फीट
सरूपसागर 20 20 फीट
वासा 8 8 मीटर
टोकरा 31 31 फीट
बूटरी 22 22 फीट
करोड़ीध्वज 5.70 6.90 मीटर
सूकड़ी-सेलवाड़ा 3.65 5.50 मीटर
कादम्बरी 15.50 21 फीट
बगेरी 10 10 मीटर
मण्डार नाला-1 5.23 मीटर 5.23 मीटर



Source: Sirohi News