वार्ड 2 व सिरोही फाइटर महिला लगातार दूसरी बार रही चैंपियन

सिरोही. नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित वार्ड कप एवं महिला कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह अरविन्द पेवेलियन में गुरुवार रात को आयोजित हुआ। समारोह में विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता एवं नगर परिषद के सभापति महेंद्र मेवाड़ा, आयुक्त सुशील राजपुरोहित ने शिरकत की। इस दौरान हजारों की तादात में सिरोही शहर से युवाओं ने अरविंद पेवेलियन में पहुंचकर मैच देखने का आनंद लिया। विधायक संयम लोढ़ा ने पूरे मैच देखे और महिला व पुरुष खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। जबकि जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल स्वयं वार्ड 2 की टीम में खेले। जिला कलक्टर ने बेहतरीन गेंदबाजी, बल्लेबाजी और उत्कृष्ट क्षेत्र रक्षण कर दर्शकों का मन मोह लिया। एसपी गुप्ता ने महिला खिलाडिय़ों के खेल कौशल की तारीफ की। देर रात तक दूधिया रोशनी में आयोजित खेल का दर्शनों ने आनंदन लिया और अच्छे प्रदर्शन पर खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया।

सिरोही फाइटर लगातार दूसरी बार रही विजेता

रात्रि में दूधिया रोशनी में महिला वर्ग का रात्रिकालीन फाइनल मैच 10- 10 ओवर का खेला गया। टॉस गत चैंपियन सिरोही फाइटर ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निश्चय किया। कप्तान पूजा सिंह की सलामी बल्लेबाजी, वैशाली राजस्थान चैलेंजर प्लेयर एवं मालविका सिंह नेशनल प्लेयर की धमाकेदार पारियों की वजह से बिना कोई विकेट गवाएं 10 ओवर में 137 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें मालविका ने 53 नाबाद व वैशाली के 68 रन नाबाद बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिरोही वाॅरियर्स मात्र 44 रन ही बना सकी। जिसमें सीमा सेन के 11 रन रहे। सिरोही फाइटर ने 93 रनों से इस मैच को जीता और लगातार दूसरी बार विजेता होने का गौरव पाया।

वार्ड 2 ने 16 रन से जीता मैच

इसके बाद पुरुष वर्ग का फाइनल मैच प्रारंभ हुआ, जो कि वार्ड नं 2 और वार्ड नं 28 के मध्य खेला गया। वार्ड नं 2 से सभापति महेंद्र मेवाड़ा की टीम के कप्तान अखिलेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 12-12 ओवर के इस मैच में महेंद्र जैन की धमाकेदार 40 रनों की एवं भावेश खेवार्ड के 15 रन, जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल के 9 रन के सहयोग से 12 ओवर में 79 रन ही बनाए।वार्ड 28 के गेंदबाज महावीर ने 3, शुभम व कृष्णपाल ने 1- 1 विकेट निकाले। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड 28 के बल्लेबाजों ने वार्ड 2 के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। मात्र दहाई के अंक पर शुभम सिंह ही पहुंचे, जिनके 14 बाल में 15 रनों की पारी रही। वार्ड 2 के गेंदबाज जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल की शानदार गेंदबाजी रही और शानदार क्षेत्ररक्षण रहा। उन्होंने 2 विकेट व 1 कैच लपका। इस मैच को वार्ड 2 ने 16 रनों से जीता।

इन्होंने दिखाया दमखम

लेवल ए कोच क्रिकेट व कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह देवड़ा व पार्षद भरत धवल कार्यकारिणी जिला क्रिकेट संघ सिरोही ने पूरी प्रतियोगिता में अपनी टीम के साथ मुख्य भूमिका निभाई। आयोजन समिति के भरत धवल के अनुसार मैच समाप्ति के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। फाइनल मैच में अंपायरिंग पुरुष वर्ग में भरत धवल व सत्येन मीना, स्कोरर मुकेश परमार एवं महिला वर्ग में शैतान स्वरूप मीना एवं सुरेंद्र सिंह स्कोरर यशपाल सिंह रहे। समापन समारोह में आकर्षक ट्रॉफियों के साथ नकद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत पुरस्कार भी वितरित किए गए। भामाशाह एवं सभी ऑफिसर्स और पार्षदों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आकर्षण पुरस्कार में मैन ऑफ द मैच फाइनल मैच पुरूष वर्ग में महेंद्र जैन रहे। बेस्ट बल्लेबाज पुरुष वर्ग वसीम खान रंगरेज, बेस्ट गेंदबाज भावेश खेवाड़ एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कृष्णपाल सिंह रहे। जबकि महिला वर्ग में बेट बल्लेबाज नंदिनी, बेस्ट गेंदबाज स्नेहा ,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट वैशाली रही। आयोजन समिति में मगन मीना, सुरेश सगरवंशी, भरत धवल, ईश्वर सिंह डाबी ,मारूफ हुसैन रहे। अंत में सभापति ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।



Source: Sirohi News