12वीं का परीक्षा परिणाम : प्रदेश में विज्ञान वर्ग में 24वें व वाणिज्य में 26वें स्थान पर रहा सिरोही जिला

सिरोही. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं विज्ञान व वाणिज्य संकाय वर्ष-2023 के नतीजे गुरुवार देर शाम घोषित हुए। परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थी व अभिभावक उत्सुक नजर आए। इस बार सिरोही जिला प्रदेश में विज्ञान वर्ग में 24वें व वाणिज्य में 26वें स्थान पर रहा। वहीं विज्ञान वर्ग में इस बार 93.65 प्रतिशत व वाणिज्य का 94.16 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

विज्ञान वर्ग की स्थिति

इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग में कुल 1707 विद्यार्थी पंजीकृत हुए। इनमें से 1685 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1578 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसमें 1093 प्रथम, 470 द्वितीय, 9 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी और 6 जने पास हुए। कुल 93.65 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा।

विज्ञान वर्ग में बालकों ने मारी बाजी

इस साल 12वीं विज्ञान वर्ग में बालकों का पलड़ा भारी रहा। 1071 में से 716 प्रथम, 343 द्वितीय व 6 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं 6 छात्र पास हुए। छात्र वर्ग का परीक्षा परिणाम 94.03 प्रतिशत रहा। इस वर्ग में 507 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 377 प्रथम, 127 द्वितीय व 3 छात्राओं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। छात्राओं का परीक्षा परिणाम कुल 92.86 प्रतिशत रहा।

वाणिज्य वर्ग की स्थिति

इस बार 12वीं वाणिज्य वर्ग में कुल 642 विद्यार्थियों ने फार्म भरे। इनमें से 634 ने परीक्षा दी। 597 पास हुए। इसमें से 289 प्रथम, 249 द्वितीय व 59 जने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। ऐसे में कुल 94.16 प्रतिशत परिणाम रहा।

वाणिज्य वर्ग में छात्राओं ने मारी बाजी

वाणिज्य वर्ग में इस बार छात्राओं का पलड़ा भारी रहा। 162 छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 94 प्रथम, 54 द्वितीय व 14 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। ऐसे में छात्राओं का 95.86 प्रतिशत परिणाम रहा। वहीं बालक वर्ग में कुल 435 जनों ने परीक्षा दी थी। जिसमें प्रथम श्रेणी 195, 195 द्वितीय व 45 जनें तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। ऐसे में छात्रों का परीक्षा परिणाम 93.55 रहा।

गत वर्षों के परिणाम

वाणिज्य वर्ग …

सत्र प्रतिशत राजस्थान में स्थान

2019 91.41 19वां2020 93.86 21वां

2021 99.56 30वां2022 95.43 30वां

2023 94.16 26वां

विज्ञान वर्ग

सत्र प्रतिशत राजस्थान में स्थान

2019 89.74 29वां

2020 90.50 20वां2021 99.07 28वां

2022 92.10 33वां2023 93.65 24वां


{$inline_image}
Source: Sirohi News