बजट में मुख्यमंत्री ने सिरोही जिले को दी कई बड़ी सौगातें

Chief Minister gave many big gifts to Sirohi district in the budgetसिरोही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल के आखिरी बजट में हर वर्ग को खुश करने के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। चुनावी साल का बजट होने से सीएम ने सिरोही में दो सरकारी कॉलेज, एक वेद विद्यालय, अंजीर का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस, मिनी फूड पार्क, माउंट में गोल्फ कोर्स, रीको औद्योगिक क्षेत्र, आबूरोड में एसीजेएम कोर्ट खोलने सहित जिलेवासियों को विकास कार्यों की कई बड़ी सौगातें दी है।

हालांकि जिले के सबसे बड़े शहर आबूरोड की सीएचसी को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने सहित कुछ उम्मीदें इस बार भी पूरी नहीं हो सकी है। इसके बावजूद रीको की स्थापना करने, न्यायालय, मिनी फूड पार्क, एक्सीलेंस सेंटर सरीखी योजनाओं से जिले के विकास के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही सरकार की सिरोही में दो नए सरकारी कॉलेज और खोलने की सौगात देने से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को लाभ होगा। विशेषकर बालिकाएं क्षेत्र में ही उच्च अध्ययन कर सकेगी। इससे लोगों में खुशी है।

——-

सीएम सलाहकार का इस बार भी रखा ध्यान

सीएम सलाहकार सलाहकार, सिरोही-शिवगंज से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के प्रयास से सिरोही विधानसभा व जिले के लिए पिछले बजट की तरह से इस बार भी कई बड़ी सौगात मिली है। रेवदर-आबूरोड व पिण्डवाड़ा-माउंट आबू में भाजपा विधायक होने के बावजूद कुछ अच्छी घोषणाओं का सरकार ने तोहफा दिया है। विकास कार्यों की सौगात देने के लिए सीएम सलाहकार विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है।

—–

सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र को मिली यह सौगात

-सिरोही के कैलाशनगर में खुलेगा सरकारी कॉलेज

– सिरोही में खुलेगा संस्कृत महाविद्यालय

-सिरोही में वैदिक संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए खुलेगा वेद विद्यालय

-पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सिरोही में सहशिक्षा नोन इंजीनयरिंग शाखा

-अंजीर का सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस होगा स्थापित

-सिरोही जिले को मिनी फूड पार्क की सौगात

-आईटीआई कॉलेज सिरोही में माइंनिंग ट्रेड चालू होगा

-सारणेश्वरजी धाम में औद्योगिक ढांचा सुदृढीकरण के विकास कार्य

-बरलूट-वराडा सियाणा सड़क का चौड़ाईकरण होगा

-पाडीव व काकेन्द्रा में पुल का निर्माण

-पाडीव-कालंद्री में 13 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण

-सनपुर में 33 केवी बिजली ग्रिड

-सिरोही विधानक्षेत्र में 10 करोड़ की मिसिंग लिंक सड़क

-सिरोही नगर परिषद में 45 किमी सड़क का निर्माण होगा

-जावाल-शिवगंज नगरपालिका में 20 किमी सडक

-पालडी एम को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय की सौगात

——-

रेवदर-आबूरोड को यह मिली सौगात

-आबूरोड में इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनेगी लवकुश वाटिका-आबूरोड में रीको कार्यालय खुलेगा

-सारणेश्वर ग्रोथ सेंटर आबूरोड का होगा विकास-अनादरा-हाथल-नागाणी 17 किमी सड़क व पुल निर्माण

-आबूरोड में वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय

पिण्डवाड़ा-माउंट आबू

-अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए माउंट आबू में बनेगा गोल्फ कोर्स

-माउंट आबू में पर्यटन को बढ़ावा देने को सौंदर्यकरण के लिए 5.50 करोड़ की घोषणा

-माउंट आबू में औद्योगिक क्षेत्र की होगी स्थापना

-आबूपर्वत-अम्बाजी वाया आबूरोड 29 किमी सड़क व पुल का निर्माण

-भूजेला-मालेरा वाया भीमाना-वालोरिया 28 किमी सड़क निर्माण



Source: Sirohi News