मांडवा में 50 बीघा भूमि पर 10 करोड़ से बन रहा खेल स्टेडियम, इनडोर गेम्स खेलने की भी होगी सुविधा

सिरोही. जिले के मांडवा में राज्य सरकार की ओर से आवंटित करीब 50 बीघा भूमि पर खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। खेल स्टेडियम बनने के बाद क्षेत्र के खिलाडि़यों को खेलने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। क्षेत्रीय विधायक संयम लोढ़ा ने मंगलवार को खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य का अवलोकन कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आरएसआरडीसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव छाजेड ने विधायक को अवगत कराया कि खेल स्टेडियम का कार्य प्रगति पर है। नियत समय में खेल स्टेडियम तैयार करने की पूरी कोशिश की जा रही है। वर्तमान में खेल स्टेडियम की चारदीवारी के निर्माण कार्य के साथ ही स्टेडियम का बेस तैयार किया जा रहा है।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने विधायक लोढा को बताया कि 16 सितम्बर 2022 को खेल स्टेडियम का कार्य प्रारम्भ हो गया था और कार्य पूर्ण करने की अवधि 15 अगस्त 2023 है। स्टेडियम में बेस का कार्य चालू है। चारदीवारी भी तीन लेवल तक बन गई है, आगे का कार्य अब शुरू किया जाएगा। यहां मल्टीपल हॉल, वाटर टैंक आदि का कार्य चल रहा है।50 बीघा भूमि पर 10 करोड़ से बनेगा खेल स्टेडियम

यहां खेल स्टेडियम के लिए राज्य सरकार की ओर से 50 बीघा भूमि आवंटित की गई है। उक्त भूमि पर खेल स्टेडियम निर्माण के लिए 10 करोड रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। जिससे निर्माण कार्य प्रगति पर है।स्टेडियम में इन खेलों के मैदान होंगे तैयार

खेल अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि खेल स्टेडियम में इंडौर हॉल बनाया जा रहा है। जिसमें सभी तरह के इंडौर गेम्स खेलने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही खेल मैदान में फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी, लांग टेनिस, क्रिकेट आदि के मैदान बनाए जाएंगे। चौधरी ने बताया कि टीएडी मद से 4 करोड़ का प्रोजेक्ट बनाकर जिला कलक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को भेजा है। जिसमें जनजाति बच्चों के लिए हॉस्टल व तिरंदाजी रेंज का निर्माण भी करने की योजना है। प्रस्ताव को सरकार की तरफ सैद्वांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी जाएगी। साथ ही स्वीमिंग पुल को लेकर भी प्रस्ताव स्वीकृति के लिए भेजा गया है।

वर्क ऑर्डर के बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ शुरू, विधायक ने जताई नाराजगी

निरीक्षण के दौरान विधायक संयम लोढा ने मांडवा से खेल स्टेडियम तक 50 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं करने पर नाराजगी जताई। विधायक ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अजीत जैन से कार्य शुरू नहीं करने का कारण पूछा, तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को पाबंद कर शीघ्र ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। इस दौरान गोल सरपंच इंद्रा रावल, कुलदीप रावल, प्रकाश प्रजापति, दिनेश प्रजापत सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।


{$inline_image}
Source: Sirohi News