Accident on National highway sirohiसरूपगंज. नेशनल हाइवे संख्या 27 पर नई धनारी क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे पुणे से जोधपुर जा रही सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार करीब 23 यात्री घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से सरूपगंज अस्पताल लाया गया। जहां से रेवदर थाना प्रभारी कपूराराम की पत्नी सहित 6 जनों को गंभीर हालत में आबूरोड रैफर किया गया। बस पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार सी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया।
बस पलटने की सूचना मिलते ही पिण्डवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक जेठूसिंह करनोत सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। बस में करीब 40 लोग सवार थे। पुलिस के मुताबिक सवारियों से भरी बस जैसे ही नई धनारी नेशनल हाइवे मोड़ पहुंची तो किसी वाहन के साइड दबाने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने की सूचना पर सरूपगंज थाना प्रभारी हरिसिंह राजपुरोहित मय पुलिस जाब्ता, तहसीलदार मादाराम मीणा, नायब तहसीलदार नारायणराम देवासी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भानु प्रताप सिंह, समाजसेवी जयकेश अग्रवाल व गोरधन मोहरेशा मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सभी घायलों को बस से निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
23 यात्री हुए घायल
बस पलटने से उसमें सवार यात्री एक दूसरे के ऊपर गिरकर चोटिल हो गए। जिससे 23 यात्री घायल हो गए।हादसे में बस चालक जोधपुर निवासी जगदीश पुत्र खीमाराम सेन, परिचालक महेंद्र पुत्र मांगीलाल भाट, निताई पुत्र ओमप्रकाश, मुम्बई निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामचरण, मानवेन्द्र पुत्र नरपतसिंह, कलीम सिद्दकी पुत्र अब्दुल कलाम नाना सुफारा, बीकानेर निवासी शुभम पुत्र प्रेमचंद, खिमेल रानी निवासी राजेश कुमार पुत्र जेठमल, लोहावट निवासी अशोक कुमार पुत्र लादूराम, लूणी निवासी विरम पुत्र धोकलराम, सायला निवासी अंशी देवी पत्नी कपूराराम, बेकरिया निवासी भरत पुत्र लाडुराम, रानी निवासी रमेश पुत्र गोविंद, फालना निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र नरपतसिंह, जोधपुर निवासी वसीम पुत्र हुसेन भाई, गुजरात निवासी संजय चौधरी पुत्र रणजी चौधरी, याकूब खान, मंजूर, कालिम सिद्दीकी सहित 23 जने घायल हो गए हैं। जिनमें से गंभीर हालत में 6 जनों को आबूरोड रैफर किया गया।
Source: Sirohi News